“वो कोयला ही है’ : तीखे बयानोें के लिए मशहूर Yograj Singh ने Arjun Tendulkar और Dhoni को लेकर कही ये बात
“वो कोयला ही है’ : तीखे बयानोें के लिए मशहूर Yograj Singh ने Arjun Tendulkar और Dhoni को लेकर कही ये बात

YOGRAJ SINGH SLAMS MS DHONI TALKS ABOUT ARJUN TENDULKAR: स्टार प्लेयर और वर्ल्ड कप चैम्पियन Yuvraj Singh के पिता Yograj Singh तीखे बयानोें के लिए जाने जाते हैं। उनकी MS Dhoni के लिए कही गईं बातें किसी से छिपी नहीं है। उनके पुराने “चटाका” वाले स्टेटमेंट के मीम इंस्टाग्राम पर छाए रहते हैं। अब योगराज सिंह फिर से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। 

वजह फिर वही पुरानी, उनके तीखे बोल। चलिए आपको बताते हैं अब क्या बयान दे दिया योगराज सिंह ने……

मैं Dhoni को कभी माफ नहीं करुंगा: Yograj Singh

एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में योगराज सिंह (Yograj Singh) ने फिर से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान थाला यानी MS Dhoni पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “ मैं MS Dhoni को कभी माफ नहीं करूंगा। उन्हें आइने में अपनी शकल देखनी चाहिए। वो बहुत बड़े क्रिकेटर हैं। लेकिन, उन्होंने मेरे बेटे के साथ जो किया, वो सब सामने आ रहा है। मैंने अपने जीवन में उसे कभी माफ नहीं किया जिसने मेरे साथ गलत किया हो। 

Arjun Tendulkar पर बोले, “वो कोयला ही है”

दरअसल, Arjun को योगराज सिंह ने ट्रेनिंग दी है। पॉडकास्ट में उनसे सचिन तेंदुल्कर के बेटे Arjun Tendulkar के भविष्य के बारे में राय मांगी गई। जवाब में उन्होंने कहा, “क्या आपने कोयले की खान में हीरा देखा है? वो कोयला ही है। निकालो पत्थर ही है, किसी तराशगिर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया का कोहिनूर बन जाता है। ये अनमोल है। लेकिन अगर वही हीरा किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुंच जाए जो इसका मूल्य नहीं जानता, तो वो इसे नष्ट कर देता है”


ये भी पढ़ें: कहां से हुई वेलेंटाइन डे की शुरुआत और कौन थे Saint Valentine: पढ़िए History of Valentine Day

faraz
Faraaz
Journalist | iamfhkhan@gmail.com |  + posts

Faraaz has studied PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi & BAJMC from BBD University, Lucknow.