Shami को ही क्यूँ किया गया Target ? कल यानि 24 October को ICC Men’s T20 World Cup का तीसरा मैच था और यह कोई आम मैच नहीं बल्कि India vs पाकिस्तान का मुकाबला था। दोनों ही टीमें 2017 में ICC Champions Trophy के फाइनल के बाद पहली बार भिड़ने वालीं थीं इसलिए दर्शक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतिज़ार कर रहे थे।
कैसा रहा भारत (India) का प्रदर्शन :
अगर बात करें कल के मैच में भारत के प्रदर्शन की तो सब के मुँह से यही निकलेगा की ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी क्यूंकी भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के batting ऑर्डर से जिस तरह की उम्मीदें थी वैसा कुछ भी नहीं हुआ। पहले ही ओवर में Rohit Sharma का विकेट गिरने के बाद Virat Kohli (57) और Rishabh Pant (39) ने पारी को संभाला और बड़ी मुश्किल से भारत 7 विकेट खोने के बाद पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य देने मे कामयाब हो पाया।
सिर्फ Mohammad Shami के ही पीछे क्यूँ पड़े trolls ?
मैच देखने वाले हर दर्शक को बखूबी पता है की भारतीय पारी (Indian Innings) में batters का क्या हाल हुआ लेकिन जितना खराब प्रदर्शन भारतीय bowlers का रहा वो भी कुछ कम नहीं था। भारतीय बोलिंग लाइन अप एक भी विकेट न ले पाया जिससे की पाकिस्तान की Opening जोड़ी Mohammad Rizwan और Babar Azam ने 152 रनों का लक्ष्य बड़ी आसानी से बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया
World के टॉप Bowlers में गिने जाने वाले Jasprit Bumrah ने 3 ओवर में 22 रन दिए तो IPL में Mystery Bowler का खिताब पाने वाले Varun Chakravarthy ने 4 ओवर में 33 रन दिए बिना कोई विकेट लिए।
अब बात करते हैं Mohammad Shami की जिन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन गँवाकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया और भारतीय फैंस को बाकी बोलर्स की तरह निराश किया। मैच तो अपने नतीजे के साथ खत्म हो गया लेकिन कुछ नासमझ लोग भारत की इस हार का गुस्सा Shami के Social Media पोस्ट पर भद्दे कमेन्ट करके निकालने लगे और उनपर बिना सिर पैर के आरोप भी दागने लगे। नीचे कुछ screenshots हैं, जिनमें की आप देख सकते हैं एक सम्मानित खिलाड़ी के प्रति किस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है:



हालांकि इन नफरत भरे लफ्जों में कुछ प्यार के लफ़्ज़ भी थे जिन्हे इस हार के गुस्से में बौखलाए नहीं और ये नहीं भूले की Shami का भारतीय क्रिकेट में क्या योगदान रहा है:


मामला तूल पकड़ता गया तो ट्विटर पर #Shami ट्रेंड करने लगा जिसके बाद कई भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने भी Shami का समर्थन किया जैसे की Sachin Tendulkar, Venkatesh Prasad, Mohammad Azharuddin, Virender Sehwag, Irfan Pathan, Harbhajan Singh, और Yuzvendra Chahal:
When we support #TeamIndia, we support every person who represents Team India. @MdShami11 is a committed, world-class bowler. He had an off day like any other sportsperson can have.
I stand behind Shami & Team India.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 25, 2021
355 International wickets. It is India that beats in the heart of anyone representing India. And Mohammad Shami has been an outstanding and yet unsung servant of Indian cricket. More power to him.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) October 25, 2021
Winning and losing is a part of the game. The personal attack on Shami is uncalled for. I stand with #mohammadshami @MdShami11
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) October 25, 2021
The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
Even I was part of #IndvsPak battles on the field where we have lost but never been told to go to Pakistan! I’m talking about 🇮🇳 of few years back. THIS CRAP NEEDS TO STOP. #Shami
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 25, 2021
We love you @MdShami11 🇮🇳 #Shami
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 25, 2021
We are so proud of you @MdShami11 bhaiya 🇮🇳
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 25, 2021
काँग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi और आम आदमी पार्टी के नेता Raghav Chadha ने भी Shami के समर्थन में ट्वीट किया:
Mohammad #Shami we are all with you.
These people are filled with hate because nobody gives them any love. Forgive them.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2021
Our hearts beat for the Indian Cricket team. They are our heroes.
Those trolling #Shami and the team are hate filled creatures. Haters gonna hate. Stand with the team and isolate haters.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 25, 2021
काफी लोगों ने Shami के खिलाफ हो रहे है इस नफरत भरे trolls का विरोध भी किया लेकिन हमें समाज के एक सभ्य नागरिक होने के नाते पर ये सोचना चाहिए की क्या यह ठीक है की अगर किसी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो हम उसे गाली दें या कोसें। उसके देश प्रेम पर उंगली उठाने वाले हम होते कौन हैं। विकेट तो Jasprit Bumrah ने भी नहीं लिया और न ही अनुभवी Ravindra Jadeja ने। फिर भी सिर्फ Shami को ही टारगेट क्यूँ किया गया।
कल के मैच के बाद मीडिया ब्रीफिंग के दौरान Virat Kohli ने एक काफी अच्छी बात कही थी, की जो हमारी आलोचना कर रहे हैं, वो एक बार मैदान में उतर कर देखें। आप और हम सिर्फ दर्शक हैं इसलिए इतना समझदार हम सब को बनना होगा की एक हार किसी भी खिलाड़ी का उसके देश के प्रति उसका प्यार नहीं तय कर सकती।
Also Read| Kakori Conspiracy: स्वतंत्रता सेनानियों का वो क़दम जिसने अंग्रेजों को अंदर से हिला दिया था !

Faraaz
Faraaz is pursuing PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi.