सोशल मीडिया पर आखिर क्यों ट्रेंड हो रहा है Boycott Atrangi Re
सोशल मीडिया पर आखिर क्यों ट्रेंड हो रहा है Boycott Atrangi Re

क्यों ट्रेंड हो रहा है Boycott Atrangi Re: 24 दिसम्बर को Disney+Hotstar पर रिलीज़ हुई Akshay Kumar, Dhanush और Sara Ali Khan की फिल्म Atrangi Re (अतरंगी रे) का लोग पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर काफी विरोध कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज़ होते ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल था और ये फिल्म Disney+Hotstar पर ट्रेंड भी कर रही थी लेकिन बाद में जनता ने इस फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया।

Love Jihad को बढ़ावा और हिन्दू धर्म का अपमान करने की वजह से ट्रेंड हो रहा है क्यों ट्रेंड हो रहा है Boycott Atrangi Re

दरअसल सोशल मीडिया यूज़र्स के मुताबिक फिल्म Atrangi Re लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है और साथ साथ फिल्म के कुछ द्रश्य हिन्दू धर्म का अपमान भी करते हैं। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर आक्रोशित दिखे और twitter पर #BoycottAtrangiRe काफी ट्रेंड भी करने लगा । पढ़िए यूज़र्स ने Atrangi Re के विरोध में क्या लिखा:

आपको बता दें फिल्म अतरंगी रे को डायरेक्ट किया है Anand L Rai ने जो इससे पहले Zero और Ranjhanaa  जैसी फिल्में भी बना चुके हैं।


ALSO READ| Lucknow: यूपी सीएम Yogi Adityanath ने पहले चरण में 1 लाख छात्रों को दिए Mobile, Tablet

+ posts