When mirzapur 2 is coming Mirzapur 2 release date 2020 अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा है कि किस तारीख और कितने बजे रिलीज़ की जाएगी तो हम आपको सब कुछ बताएँगे.
लगभग दो वर्षों के लंबे इंतेज़ार के बाद, हिट क्राइम ड्रामा सीरीज़ मिर्जापुर 2 इस हफ्ते Amazon Prime पर रिलीज़ हो रही है. कालीन भइया, गुड्डू और बबलू पंडित और मुन्ना भइया जैसे कलाकारों से सज़ी इस सीरीज़ के पहले सीज़न ने खू़ब बवाल काटा था. अब जब दूसरा सीज़न भी बवाल मचाने को पूरी तरह तैयार है.
MIRZAPUR 2 TRAILER
जो आया है, वो जाएगा भी. बस मर्ज़ी हमारी होगी. मिर्ज़ापुर 2 के ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग्स के साथ होती है.
बता दें कि 6 अक्टूबर को, सीज़न 2 के आधिकारिक ट्रेलर का ऑनलाइन प्रीमियर हुआ. मिर्जापुर सीज़न 2 के आधिकारिक ट्रेलर का प्रीमियर 6 अक्टूबर को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर ज़बरदस्त अंदाज़ में हुआ.
ट्रेलर रिलीज़ होने के 30 मिनट बाद ही, 500,000 से अधिक लोगों ने इसको यू ट्यूब पर देखा. और खबर लिखते समय, 26 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. इससे सॉफ पता चलता है कि मिर्जापुर देश के सबसे बड़े शो में से एक है जिसे किसी भी अधिक प्रमाण की आवश्यकता नही है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि दद्दा तिवारी नाम के नए बाहुबली की एंट्री हो रही है. बिहार की राजनीति भी इस बार मिर्ज़ापुर में दिखाई दे रहा है.
When mirzapur 2 is coming Mirzapur 2 date and Time
When mirzapur 2 is coming? मिर्जापुर सीज़न 2 शुक्रवार, 23 अक्टूबर, 2020 को अमेज़न प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पर रिलीज़ किया जाएगा. हालाँकि समय अभी नही बतया गया है कि कितने बजे इसे रिलीज़ किया जाएगा. मगर अंदाज़ लगाया जा रहा है कि मध्य रात्रि करीब 12 बजे इसे रिलीज़ किया जाएगा.
Read Also | गुड्डू भैया की बढ़ी मुश्किलें
Mirzapur 2 Cast
मिर्ज़ापुर 2 में पकंज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, रश्किा दुग्गल, अली फज़ल, अमित स्याल, अंजुम शर्मा और शीबा चड्ढा जैसे पुराने एक्टर दिखेंगे. वहीं, विजय वर्मा और ईशा तलवार जैसे एक्टर्स भी दिखने वाले हैं.
- Pankaj Tripathi
- Ali Fazal
- Vikrant Massey
- Divyendu Sharma
- Vijay Verma
- Shweta Tripathi
- Shriya Pilgaonkar
- Kulbhushan Kharbanda
- Rasika Dugal
- Amit Sial
- Harshita Gaur
- Sheeba Chaddha
- Anjum Sharma
- Isha Talwar
अब देखना ये है कि मिर्जापुर के सिंहासन पर कौन बैठेगा?