Vidhan Sabha Lucknow के विधान भवन का इतिहास करीब 100 साल पुराना है.

Vidhan Sabha Lucknow: लखनऊ के विधान भवन का इतिहास करीब 100 साल पुराना है.

मशहूर आर्किटेक्ट हीरा सिंह और सैमुअल ने इसे डिजाइन किया था और मार्टिन एंड कंपनी ने इसका निर्माण किया था।1922 में लखनऊ को इलाहाबाद की जगह राजधानी का दर्जा दे दिया गया.

इस पूरी इमारत को बनाने में 21 लाख रुपये की लागत आई थी। 15 दिसंबर 1922 को इस भव्य इमारत का निर्माण शुरू किया गया था और सात साल में बनकर तैयार हो गई थी.

21 फरवरी 1928 में यह इमारत पूरी तरह बनकर तैयार हुई थी.

तत्कालीन यूपी के गर्वनर स्पेंसर हारकोर्ट बटलर ने विधान भवन की नींव रखी थी। आजादी के बाद यूपी में पहली विधानसभा 20 मई 1952 में गठित हुई थी.

Address: Vidhan Sabha Marg, Hazratganj, Lucknow; Uttar Pradesh. Pin code: 226001

Sachivalaya Metro Station, Lucknow.

Read also: स्वास्थ मंत्री ने बताया कब आ रही है कोरोना वायरस की वेक्सीन

+ posts