WWE सुपरस्टार और दस बार की वीमेन चैंपियन (Women Champion) शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) आजकल भारत में हैं. शार्लोट फ्लेयर 14 नवंबर को भारत पहुंची और शनिवार 16 नवंबर को बेंगलुरु में कॉमिक-कॉन इंडिया (Comic-Con India) में दिखाई देंगी. WWE डीवा (Diva) शार्लेट ने अपनी वर्तमान भारत यात्रा के दौरान बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) से मुलाकात की. जिसे लेकर वह काफ़ी चर्चा में रहीं.
देश में अपने पहले दिन, मुंबई में विशेष ओलंपिक भारत एथलीट (Special Olympics Bharat Athletes) के बच्चो ने उनका जोरदार स्वागत किया. वह विशेष बच्चों के साथ बाल दिवस मनाती देखी गई.
बता दें कि शार्लेट फ्लेयर, WWE हॉल ऑफ़ फेमर रिक फ्लेयर (Ric Flair) की बेटी हैं. अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान, शार्लेट ने बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के साथ मुलाकात की. यह मुलाक़ात बिलकुल फिल्मी मुलाकात थी क्योंकि वरुण धवन ने WWE डीवा को कुछ बॉलीवुड स्टेप्स सिखाए.
Such a pleasure meeting u Charlotte. You truly are a queen ❤️. Charlotte already dancing on a street dancer song https://t.co/cREgl9saBf
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 15, 2019
इसके बाद, शार्लेट कॉमिक कॉन में उत्सुक प्रशंसकों से मिलने के लिए बैंगलोर जा रही हैं.
उन्होने ने एक ट्वीट में कहा, मुझे भारत से प्यार हो गया है। मुझे यहा एक परिवार जैसा प्यार मिला, मेरी यात्रा को विशेष बनाने वाले सभी का धन्यवाद; और मै साड़ी खुद पहनना सीख रही हूँ. ये यादें मै हमेशा याद रखूँगी.
I have fallen in love with India. I could feel the strong sense of family, the love for celebration and the people’s generosity. Thank you to everyone who made my visit special; the cuisine, Bollywood dancing and learning to drape my own saree. I will have these memories forever! pic.twitter.com/BCewwwv9ip
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) November 16, 2019
शार्लोट फ्लेयर अपने ट्विटर पर भारत की यात्रा से लगातार अपडेट साझा कर रही हैं.