Kartik Tyagi: Under-19 World Cup में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रहे कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) को मंगलवार को खेले गए मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रोयल्स (Rajasthan Royals) मैच में डेब्यू का मौका मिला. अपने पहले ही ओवर में तेज़ गेंदबाज़ ने कुइंटन डी काँक (Quinton De Kock) जैसे अनुभवी खिलाड़ी को आऊँट कर दिया.
अपने डेब्यू IPL के पहले स्पेल में कार्तिक ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया.
19 वर्षीय ये युवा गेंदबाज़ उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से आते हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में पहली बार 6 अक्टूबर 2017 को उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी (2017-18) में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था.
Speed: कार्तिक लगभग 130-135 km/h की गती से गेंद फेंकते हैं.
IPL price: राजस्थान रायल्स ने इनको IPL 2020 में Rs 1.3 crore अपनी टीम में जगह दी.
Family: उत्तर प्रदेश के एक साधारण किसान परिवार से आते हैं.
Hometown: उत्तर प्रदेश, हापुड़
Age: 19 years
More about Kartik Tyagi Wikipedia.
Read Also | Which Is Best Peanut Butter In India?