Hathras News: प्रियंका गाँधी ने की पीड़ीता की माँ से मुलाकात. प्रियंका गाँधी ने पीड़ीता की माँ से मिलते ही उन्हे गले लगा कर सांत्वना दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हाथरस (Hathras) के लिए रवाना. उत्तर प्रदेश सरकार ने राहुल और प्रियंका के अलावा तीन अन्य लोगों के साथ हाथरस जाने की अनुमति दी है. उनके साथ केसी वेणुगोपाल, पीएल पुनिया और अधीर रंजन चौधरी साथ में हाथरस पहुँचे.
20 वर्षीय गुड़िया (बदला हुआ नाम) के परिवार से मिलने की इजाज़त दो दिन बाद दे दी गयी है, जिसके कथित बलात्कार, हत्या और जबरन दाह संस्कार ने पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
शोक में डूबे परिवार से मिलने का यह राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी का दूसरा प्रयास था. इससे पहले गुरुवार को उनको पुलिस ने हिरासत में लेने के साथ हाथरस जाने नही दिया था. यूपी के गौतम बुध नगर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के बाद भी दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं.
हालाँकि पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाठी चार्ज भी की.
Read Also | काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती