Tamilrockers Leaks Chhapaak Full movie online to Download: रिलीज के पहले ही दिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर फ़िल्म छपाक (Chhapaak) लीक हो गई है. पाइरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) ने इस मच अवेटेड ड्रामा जौनर फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है.

दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हो गयी है. फिल्म ‘छपाक’ तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित है और इसमें दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, मधुरजीत सरगी और अंकित बिष्ट मुख्य किरदारों में हैं.

लोग Tamilrockers पर छपाक की एचडी प्रिंट (Chhapaak HD Print) डाउनलोड करके देख रहे हैं. फिल्म के लीक होने से इसके मिर्माताओं को झटका लग सकता है. जिससे उसके बॉक्स औफिस कलेक्शन पर असर पड़ भी ज़रूर पड़ेगा.

बता दें कि छपाक फिल्म फाक्स स्टार स्टूडीयोज़ (Fox Star Studios) प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है. फिल्म को डायरेक्ट किया है मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) ने. ‘राज़ी’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी डायरेक्टर मेघना ड्रामा फिल्मों में माहिर हैं. हालांकि फिल्म के लीक हो जाने से फ़िल्म के निर्माता की बेचैनी ज़रूर बढ़ गई होगी.

फिल्म के अनाउसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस मूवी के लिए काफी बज क्रिएट हुआ था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों में इसे देखने की उत्सुकता नजर आई थी. मगर जेएनयू कैंपस में हमले का शिकार हुए छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के कारण फ़िल्म को बहिष्कार का भी सामना करना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने तमिलरॉकर्स के साथ ही उसकी तरह की तमाम पाइरेसी वेबसाइट्स (Piracy Websites) को ब्लॉक करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद भी ये फिल्मों की पाइरेसी करते जा रहा है. तमिल रॉकर्स आए दिन अपना डोमेन एक्सटेंशन (Domain Extension) चेंज करता रहता है ताकि उसे आसानी से ट्रैक ना किया जा सके.

तमिलरॉकर्स पहले तमिल फिल्में लीक करता था. लेकिन पिछले कुछ सालों से ये बॉलीवुड से लेकर हालीवुड तक की फिल्में भी इसका शिकार हो रही हैं. अब इस पाइरेसी वेबसाइट पर टीवी सीरियल्स के साथ-साथ वेब सिरीज़ तक लीक की जा रही है.


Disclaimer: Kholdoradio does not aim to promote piracy in any way. Piracy is theft and is considered a serious offence under the Copyright Act. This page aims to inform the public about piracy. Kholdoradio encourages the general people to be safe from such acts. Piracy hurts the income and hard work of artists. Kholdoradio requests you not to encourage or engage in piracy in any form.

+ posts