भारतीय वायुसेना ने मंगलवार अपने स्थापना की 87वीं वर्षगांठ मनाई. भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्तूबर, 1932 को की गई थी. भारतीय वायु सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. वायु सेना का हिंडन केन्द्र एशिया में सबसे बड़ा और विश्व का आठवां सबसे बड़ा केन्द्र है.
इस अवसर पर गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु सेना केन्द्र पर भव्य परेड और फ्लाईपास्ट का आयोजन किया गया.
इस मौके पर हिंडन वायुसेना केन्द्र पर आयोजित समारोह में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग बाइसन विमान में उड़ान भरी. बालाकोट सैन्य कार्रवाई के अन्य नायकों ने भी तीन मिराज 2000 विमान और दो सू-30 एमकेआई युद्धक विमानों में उड़ान भरी.
राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वायु सैनिकों का अभिवादन किया. तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय वायुसेना को बधाई देते हुए कहा कि सेना अदम्य साहस का प्रतीक है.