Amazon Great Indian Festival 2020
त्योहारों के सीजन ने देश मे दस्तक दे दी है. ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-commerce website) बड़े-बड़े ऑफार देकर ऑनलाइन कस्टमर्स को लुभाने वाली सेल का आयोजन करते है. हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि और दीवाली के समय पर अमेज़न (Amazon Great Indian Festival 2020) साल की सबसे बड़ी सेल ले कर आने वाला है.
इस बार भी अमेज़न (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिंतरा (Myntra) जैसी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट वेबसाइट सीज़न के बेस्ट ओफेर (Best offer) देने वाली सेल (Sale) ले कर आ गये है. अमेज़न (Amazon) के अलावा फ्लिपकार्ट की तरफ से भी एक सेल का आयोजन किया जा रहा है. हालाँकि बड़ा मुकाबला अमेज़न और फ्लिपकार्ट के बीच ही रहता है. तो इस बार भी फ्लिपकार्ट की तरफ से भी बिग बिलियन डेज़ सेल (Big Billion Days sale) में भारी डिस्काउंट ऑफर दिए जाने की उम्मीद है.
दीवाली (Diwali) से पहले सेल में स्मार्टफोन, कपड़े, टीवी, जूते और लगभग हर तरह के प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंड ऑफर दिया जाता है. इस साल भी अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का ऐलान हो गया है, जिसमें भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. फिलहाल आमज़ॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल किस तारीख को शूरू होगी, इस बारे में कोई सूचना नही दी गई है. ये सेल अमेज़न के प्राइम मेंबर्स (Prime Members) के लिए एक दिन पहले ही शुरू कर दी जाती है.
सेल में स्मार्टफोन (Smmart Phone) समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट एंड एसेसरीज (Electronics and Accessories) की खरीद पर 70% तक की छूट दी जा रही है. साथ ही होम एंड किचन (Home and Kitchen) पर 60%, और फुड आइटम (Food and Gourmet) पर 50% तक की छूट ऑफर की जा रही है. इस बार Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) पर खरीदने का मौका दे रहा है.
सेल में कैश बैक रिवार्ड (Cash Back Rewards) भी दिए जाएंगे. इसके अलावा अमेज़न पे (Amazon Pay) द्वारा डेली शॉपिंग रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे, जिससे हर दिन 500 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
इस सेल का लोग बेसबरी से इंतेज़ार करते है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस सेल से अच्छा ऑफार दुबारा नही मिलता. सेल में एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 13,500 तक की छूट (Discount) पा सकेंगे. ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को वापस करके कुछ रुपये की छूट पर नया फोन खरीद पाएंगे. हर साल अमेज़न इस सेल मे अलग-अलग क्रेडिट (Credit Card offer) और डेबिट कार्ड पर ऑफार देता है. इस बार एचडीएफसी कार्ड (HDFC Cards) पर 10% प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (10% Instant Discount) मिलेगा.
Read also | World Tourism Day: Longest moustache in the world
Image Courtesy: Amazon
Web Title: Amazon Great Indian Festival announces multiple offers with discounts up to 70 percent