Technical Ripon: अगर आपने कभी ब्लॉगिंग (Blogging) और एस.ई.ओ. (SEO) यानी Search Engine Optimization से रिलेटेड वीडियो Youtube पर सर्च किए होंगे तो Technical Ripon के वीडियो ज़रूर देखें होंगे. काफ़ी कम उम्र मे इन्होने ब्लॉगिंग की फील्ड (Blogging Field) मे शोहरत कमाई है. इनका असली नाम रिपोन शाह जी (Ripon Shah Ji) है और ब्लॉगिंग वर्ल्ड (Blogging World) में इन्हे टेक्निकल रिपोन के नाम से जाना जाता है.
Who is Technical Ripon ?

वेस्ट बंगाल (West Bengal) के एक छोटे से गाँव के रहने वाले हैं रिपोन और पिछले 5-6 साल से ब्लॉगिंग (Blogging) कर रहें हैं. ब्लॉगिंग के साथ-साथ ये यूट्यूब (Youtube) पर भी लोगों को ब्लॉगिंग और SEO करना सिखाते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग (Affilaite Marketting) करके भी ये अच्छा पैसा कमाते हैं.
करीब 200 से भी ज़्यादा वेबसाइट (Website) पर काम करते हैं. ये Multiple Niche पर काम करते हैं. रिपोन ने महज़ 17-18 वर्ष की आयु मे ही ब्लॉगिंग की दुनिया मे कदम रखा था. और अभी इनकी उम्र 24 वर्ष है. ब्लॉगिंग कर के इन्होने हाल ही में अपना खुद का 25 लाख का शानदार आफ़िस बनवाया है.
ये आफ़िस बनवाना उनका एक सपना था जो अब उन्होने अपने दम पर पूरा कर लिया है. और अब ये राइटर्स (Writers) को हायर करके उनसे काम करवाते हैं. करीब 25-30 लोग फिलहाल इनके अंडर में काम कर रहे हैं.
शुरूवाती दौर में इन्होने काफ़ी मेहनत की है. जैसे की ये काफ़ी रूरल एरिया से आते हैं तो इनको इंटरनेट की भी बहुत दिक्कत उठानी पड़ती थी. बिजली की समस्या भी रहती थी. इनका कहना हैं की ब्लॉगिंग में रातो-रात शोहरत नही कमाई जा सकती. ब्लॉगिंग मे मेहनत के साथ-साथ आपको सब्र भी करना होगा. खुद इन्होने लगभग डेढ़ साल Blogging करने के बाद पैसा कामना शुरू किया था.
एक Micromax phone और एक Tablet से शुरूवात करने वाले रिपोन के पास आज 2 DSLR camera, 2 Mac Book, Windows Computer, iPad और काफ़ी सारे Latest Gadgets हैं. और ये सभी Gadgets इन्होने अपने कमाए पैसों से खरीदें हैं.
Technical RipoN Youtube: इनके YouTube Channel पर 195K subscribers हैं.
Technical RipoN Facebook: Facebook पे इनके 3K से अधिक फॉलोवर्स हैं.
Technical RipoN Instagram photos and videos: Instagram की अगर हम बात करें तो लगभग इनके 5k फॉलोवर्स हैं.
Technical Ripon Earnings
एक इंटरव्यू में उन्होने खुद बतया की वो $4000 per month कमाते हैं. रुपयों मे अगर हम बात करें तो Rs. 2,92,402 per month. मतलब Blogging कर के 3 लाख रुपये महीना.
Technical Ripon अपने Youtube Channel पर फॉलोवर्स को बहुत ही सरल और वास्तविक तरीके से ये ब्लॉगिंग सिखाते हैं. साथ ही उनको टिप्स और ट्रिक्स (Tips and Tricks) भी देते हैं. हमें इनसे प्रेरणा ज़रूर लेनी चाहिए.
Read Also | Baba Ka Dhaba Delhi: जब आंसू , खुशी में तब्दील हो गए