SRK JAWAN FIRST SONG: शाहरुख़ खान (SRK) की जवान (Jawan) का प्रीव्यू आने के बाद फैंस फिल्म के पहले गाने (Jawan First Song) का बेसब्री से इंतिज़ार कर रहे हैं। इसमे कोई शक नहीं की प्रीव्यू (Prevue) को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. किंग खान के अलग-अलग अवतारों ने यूँ तो खूब सुर्खियाँ बटोरीं. लेकिन फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) की म्यूजिक भी कुछ पीछे नहीं रही. अपनी फिल्मों में जोशीले बैकग्राउंड स्कोर के लिए मशहूर अनिरुद्ध, जवान (Jawan) में भी अपना बेस्ट देने को तैयार हैं.
अब ख़बरों की मानें तो जवान (Jawan) का पहला गाना (Jawan First Song) जल्द रिलीज़ होने वाला है. प्रीव्यू (Prevue) से जो मोमेंटम बना है मेकर्स उसे बरक़रार रखना चाहते हैं. आगे पढ़ें कब रिलीज़ होगा जवान का पहला गाना…….
27 को आ सकता है SRK की जवान का पहला गाना (Jawan First Song):
किंग खान (SRK) की जवान (Jawan) को लेकर फिल्मी बाज़ार में पहले से ही खलबली मची हुई है. मशहूर एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, जवान का पहला गाना (Jawan First Song) 27 जुलाई को इन्टरनेट पर दस्तक दे सकता है. आर्टिकल के मुताबिक, इस गाने का नाम सूरमा (Soorma) हो सकता है।
कुछ और सूत्रों के मुताबिक, ये वही गाना है जो की किंग खान (SRK) को ट्रिब्यूट है. जिसे जवान (Jawan) के प्रीव्यू (Prevue) में भी सुना गया था। फिलहाल गाना चाहे जो भी हो, उसके रिलीज़ होते ही इन्टरनेट पर आग लगना तय है. इस खबर को फैन्स इसलिए भी सच मान रहे है क्योंकि आज ही रेड चिलिज़ ने फिल्म से जुड़ा एक स्टिल शेयर किया है. जिससे फिल्म के गाने की रिलीज की खबर को और बल मिला है. साथ ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ये स्टिल शाहरुख़ का है या विजय सेतुपथी (Vijay Sethupathi) का. (फिल्म से जुड़ा वायरल स्टिल नीचे देखें)
He’s watching you closely! Watch out for him.#Jawan pic.twitter.com/CvSJMT5PNE
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) July 23, 2023
जवान (Jawan) का प्रीव्यू (Prevue) पहले से ही मचा रहा धूम:
करीब 2 हफ्ते पहले रिलीज हुए जवान (Jawan) के प्रीव्यू ने तो इंटरनेट पर धूम मचा ही रखी है. अब फिल्म का पहला गाना (Jawan First Song) उस धूम में और तड़का लगाएगा. फ़िल्मी जानकारों के मुताबिक ये केवल फिल्म का प्रीव्यू है, जिसे टीज़र का एक्सटेंडेड रूप कह सकते हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले (Red Chillies) ट्रेलर भी लाएगा. जिसमे कहानी के बारे में थोड़ी और जानकारी दी जाएगी. प्रीव्यू को हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी लोगों ने खूब पसंद किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक फिल्म के हिंदी प्रीव्यू को यूट्यूब पर 67 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
जवान (Jawan) का हिन्दी प्रीव्यू (Prevue):
जवान मूवी कास्ट (Jawan Movie Cast):
SHAHRUKH KHAN (SRK) (शाहरुख़ खान)
NAYANTHARA (नयनतारा)
VIJAY SETHUPATHI (विजय सेतुपथी)
SANYA MALHOTRA (सान्या मल्होत्रा)
SUNIL GROVER (सुनील ग्रोवर)
PRIYAMANI (प्रियामनी)
YOGI BABU (योगी बाबु)
यह भी पढ़ें: Jamia Medical College: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बनेगा मेडिकल कॉलेज

Faraaz
Faraaz is pursuing PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi.