SRK FANS START TROLLING FARHAN AKHTAR AFTER DON3 ANNOUNCEMENT: 11 मुल्कों की पुलिस जिसका बेसब्री से पीछा कर रही है. उससे भी ज्यादा बेसब्री से फैन्स उसका बड़े पर्दे पर वापस आने का इन्तिज़ार कर रहे हैं. जी सही पकड़ा आपने. हम बात कर रहे हैं किंग खान (SRK) की डॉन (Don) के किरदार में वापसी की. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मंगलवार की सुबह फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स डॉन 3 (Don3) का मोशन पोस्टर अपलोड किया.
जिसके बाद दोपहर में एक स्टेटमेंट भी पोस्ट किया जिससे साफ़ हो गया की शाहरुख़ (SRK) डॉन 3 में नज़र नहीं आएंगे. उन्होंने स्टेटमेंट में फैन्स से उम्मीद जताई है कि जैसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख़ खान को डॉन के रूप में प्यार मिला. उम्मीद है नए डॉन को भी उतना ही प्यार मिलेगा.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 8, 2023
फरहान अख्तर के इस स्टेटमेंट के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एसआरके (SRK) फैन्स फरहान (Farhan Akhtar) अख्तर की क्लास लगा रहे हैं. काफी लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि वो डॉन 3 (Don 3) नहीं देखेंगे.
आखिर ऐसा क्या हुआ कि फरहान ने डॉन 3 (Don 3) में शाहरुख़ (SRK) को नहीं कास्ट किया. साथ ही आखिर कौन होगा अगला डॉन? चलिए हम आपको बताते हैं…..
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की डॉन 3 (Don3) में एसआरके (SRK) क्यों नहीं होंगे:
आपको बता दें की ऐसी खबरें काफी महीनों से चल रही थीं कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की डॉन 3 (Don3) में किंग खान (SRK) नहीं नज़र आएंगे. बल्कि, उनकी जगह किसी नए एक्टर को कास्ट करने की प्लानिंग हो रही है. ये बात मोशन पोस्टर से और भी सच साबित होती दिख रही थी क्योंकि उसमे आखिर में लिख कर आता है, “न्यू एरा बैगिन्स” (New Era Begins). इसके थोड़ी देर बाद ही दोपहर में फरहान ने स्टेटमेंट जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 8, 2023
कहा जा रहा है कि शाहरुख़ (Shahrukh) खान ने खुद ही डॉन 3 (Don3) से किनारा किया है. ख़बरों के मुताबिक, किंग खान को डॉन 3 की स्क्रिप्ट दमदार नहीं लगी और उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया. जिस वजह से फरहान (Farhan Akhtar) ने दुसरे एक्टर का रुख किया. वहीं खबर ये भी है कि फरहान ने इस बार डॉन की स्क्रिप्ट शाहरुख़ (SRK) के लिए लिखी ही नहीं थी. वो शुरू से ही चाहते थे कि डॉन फ्रैंचाइज़ी को नयी पीढ़ी के एक्टर के साथ आगे बढ़ाया जाए. इस बात की तस्दीक फरहान (Farhan Akhtar) के आज के स्टेटमेंट से भी होती है जिसमे उन्हने डॉन (Don) की लिगेसी पर रौशनी डाली है.
SRK फैन्स का Farhan Akhtar पर फूटा गुस्सा:
जैसे ही फरहान (Farhan Akhtar) ने पक्की अनाउन्स्मेन्ट करी, शाहरुख़ (Shahrukh Khan)के फैन्स की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी. थोड़ी ही देर में ट्विटर पर #Don3, #ShahrukhKhan, #FarhanAkhtar ट्रेंड करने लगा. किसी ने मीम्स के ज़रिये फरहान और डॉन 3 पर निशाना साधा तो किसी ने साफ़ शब्दों में डॉन 3 को रिजेक्ट कर दिया. नीचे पढ़िए कुछ फैन्स का रिएक्शन:
ट्विटर पर iSrkzRonit ने फरहान अख्तर पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बोला, “नई व्याख्या, लेकिन नाम “Don 3″ तो आप शाहरुख खान के नाम पर प्रचार करना चाहते हैं लेकिन उन्हें डॉन नहीं बनाना चाहते”
New interpretation, but named as ” #don3 “
So you wanna market in the name of #ShahRukhKhan but not wanna make him as the don @FarOutAkhtar slow claps https://t.co/IBQX3dwSby pic.twitter.com/UEtg9Si8vA
— R0nit ² (@iSrkzRonit) August 8, 2023
iRbHUNTER ने मीम ट्वीटकर अपना फीडबैक दिया:
Just a SRK fan thing after knowing that we will never see SRK as Don #Don3 pic.twitter.com/iasjXLFOmp
— RB (@iRbHUNTER) August 8, 2023
Iambruce ने भी मीम शेयर डॉन 3 पर अपना फीडबैक दिया:
SRK in Don Ranveer in Don#Don3 pic.twitter.com/oJsAgaDx8q
— Bruce (@Iambruce_) August 8, 2023
आसिफ नामक हैंडल ने लिखा “बिना SRK डॉन तो बना लोगे. लेकिन इस स्वैग को कैसे मैच करोगे”?
Bina SRK Don Toh Bana Loge But Iss Swag Ko Kaise Match Koroge @FarOutAkhtar
Don Ka Swag Adhura Hai SRK Ke Bina #Don3 #ShahRuhKhanpic.twitter.com/GeIQbSd7Ma
— ×͜× ×͜× (@_iam_asif) August 8, 2023
इसके अलावा एक्सेल एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर के इन्स्टाग्राम हैंडल्स पर भी शाहरुख़ के फैन्स का गुस्सा देखने को मिला.
Don 3 में Shahrukh Khan की जगह Ranveer Singh ले सकते हैं:
अब सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर शाहरुख़ (Shahrukh Khan) नहीं तो कौन. तो हम आपको बता दें इस बार डॉन के रूप में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बड़े परदे पर दिख सकते हैं. बताया जा रहा है डॉन बनने की रेस में वो सबसे आगे चल रहे हैं. फिलहाल तो मेकर्स ने साफ़ तौर पर नए डॉन का नाम नहीं बताया है. चूँकि फिल्म की रिलीज़ डेट 2025 है, इसलिए उम्मीद है नए डॉन के नाम से जल्द पर्दा उठेगा. आने वाला वक्त ही तय करेगा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) डॉन के रूप में दिखेंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें: सांसदी बहाल होने के बाद क्या होंगे Rahul Gandhi के अगले कदम?

Faraaz
Faraaz is pursuing PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi.