Shraddha Kapoor as Nagin: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बड़े पर्दे पर पहली बार नागिन (Nagin) का रोल करने जा रहीं हैं. उन्होंने यह प्रोजेक्ट साइन कर लिया है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, अब ये पक्का हो चुका है, श्रद्धा कपूर एक इच्छाधारी नागिन बनने वाली हैं. फिल्म का नाम नागिन रखा गया है और इसे तीन पार्ट की सीरीज के तौर पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं और निर्माता निखिल द्विवेदी हैं.
IT'S OFFICIAL… #ShraddhaKapoor to portray ichhadhaari nagin… The film – titled #Nagin – is designed as a trilogy, 3-film series… Directed by Vishal Furia… Produced by Nikhil Dwivedi.
In the past, #ReenaRoy, #Rekha, #Sridevi had portrayed ichhadhaari nagin on big screen. pic.twitter.com/RAP4eYxSch
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2020
बुधवार को Shraddha Kapoor ने भी ट्वीट कर बताया, स्क्रीन पर Nagin का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद ख़ुशी की बात है. मैं श्रीदेवी मैम की नगीना और निगाहें में देखकर बड़ी हुई हूं और हमेशा ऐसी भूमिका निभाना चाहती थी, जो भारतीय लोक कथाओं से जुड़ी रही हो.
It’s an absolute delight for me to play a Naagin on screen. I have grown up watching, admiring and idolising Sridevi ma'am's Nagina and Nigahen and have always wanted to play a similar role rooted in Indian traditional folklore.✨💜@Nikhil_Dwivedi @FuriaVishal @saffronbrdmedia
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) October 28, 2020
Directed by Vishal Furia and Produced by Nikhil Dwivedi
इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं और निर्माता निखिल द्विवेदी हैं. इससे पहले श्रद्धा ने स्त्री में भूत का किरदार निभाया है, लेकिन इस बार उन्हें नागिन बन देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. फिल्म में उनके रोल को लेकर सोशल मीडिया पर बज क्रिएट हो गया है.
वैसे तो बॉलीवुड में नाग-नागिन टॉपिक पर कई फ़िल्मे बन चुकी हैं. लेकिन1986 में नगीना फिल्म आयी, जिसने नाग-नागिन की पौराणिक कथाओं को बिल्कुल नये अंदाज़ में पेश किया.
श्रीदेवी और ऋषि कपूर ने इस फिल्म लीड रोल निभाये थे. फ़िल्म के गाने और नागिन के रूप में श्रीदेवी ज़बरदस्त वाह-वाही लूटी.
Read Also | Mirzapur 2 Review Hindi: फीमेल कैरेक्टर्स ने टाइट किया भौकाल
हालाँकि इससे पहले रीना रॉय और श्रीदेवी भी इच्छाधारी नागिन बन चुकी हैं. नागिन थीम पर सबसे पुरानी और यादगार फ़िल्म 1954 में आयी प्रदीप कुमार और वैजयंतीमाला की नागिन है. फिर आई 1976 में नागिन, जिसमें सुनील दत्त, जीतेंद्र, फ़िरोज़ ख़ान, संजय ख़ान, रेखा और मुमताज़ जैसे कलाकार शामिल हैं.
छोटे पर्दे की बात करें तो मौनी रॉय, अदा ख़ान, निया शर्मा, सुरभि चंदना, जैस्मीन भसीन समेत कई एक्ट्रेसेज़ नागिन के किरदार निभा चुकी हैं.