SBI Video Life Certificate: State Bank of India (SBI) ने आज यानि 1 नवंबर 2021 से अपने बैंक के pension (पेंशन) धारकों को राहत देते हुए Video Life Certificate सेवा शुरू करी है जिसके अंतर्गत आप अपना Life Certificate (जीवन प्रमाण पत्र) घर बैठे video call के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आपको बता दें की SBI की यह नई सेवा बिल्कुल मुफ़्त है। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको समझाते हैं Video Life Certificate सेवा के बारे में वो भी विस्तार में:
SBI की Video Life Certificate सेवा का लाभ कैसे उठा सकते हैं:
- सबसे पहले आपको जाना होगा SBI की pension सेवा website www.pensionseva.sbi पर।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - फिर Video LC नाम से दिए गए ऑप्शन पर जाकर क्लिक करिए।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - अपना SBI pension account नंबर डालिए।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - आपके Aadhar रेजिस्टर्ड फोन नंबर पर आया one-time password (OTP) डालिए और submit बटन दबाइए।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - Terms & Conditions पढ़के accept करने के बाद ‘Start Journey’ पर क्लिक करिए।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - अपना original PAN Card तैयार रखें और ‘I am ready’ पर क्लिक करें।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - Video Call शुरू करने की permission grant करें।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - Permission Grant करते ही आपकी call SBI अधिकारी से कनेक्ट हो जाएगी जैसे ही वो उपलब्ध होंगे। आप चाहें तो video call अपने समय के मुताबिक schedule (तय) कर सकते हैं।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - Call शुरू होने के बाद बैंक अधिकारी आपसे स्क्रीन पर आया एक verification code पूछेंगे जो की आपको बटन होगा।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - अब अपना PAN Card दिखाइए ताकि बैंक अधिकारी उसे capture कर सकें।
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं। - बैंक अधिकारी आपकी photo (तस्वीर) खींचेंगे और हो गई आपकी Video Life Certificate Process complete.
सभी screengrab SBI द्वारा जारी कीये गए विडिओ से लिए गए हैं।
Note: ध्यान रहे की इस पूरी प्रक्रिया में कहीं भी Aadhar Card दिखाने की जरूरत नहीं है और अगर किसी कारण आपका Life Certificate Video Call द्वारा सबमिट नहीं हो पाता है तो आपके registered नंबर पर एक SMS द्वारा आपको सूचित कर दिया जाएगा या आप अपनी करीबी शाखा या pension paying branch में जाकर अपने मामले सुलझा सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको हमारे इस आर्टिकल द्वारा SBI Video Life Certificate सेवा के बारे में समझ पाए होंगे।
Also Read| 31 October 1984 : Indira Gandhi की ज़िंदगी का आखिरी दिन

Faraaz
Faraaz is pursuing PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi.