पुराने लखनऊ में आरईसी लिमिटेड और एमएसजी फाउंडेशन ने लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
पुराने लखनऊ में आरईसी लिमिटेड और एमएसजी फाउंडेशन ने लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

REC LIMITED, MSG FOUNDATION ORGANISED FREE MEDICAL CAMP IN LUCKNOW: लखनऊ शहर के पुराने हिस्से में शुक्रवार को आरईसी लिमिटेड (REC Limited) और एमएसजी (MSG) फाउंडेशन की अच्छी पहल देखने को मिली। अमृत महोत्सव के तहत दोनों संस्थाओं ने पुराने लखनऊ (Lucknow) के सआदतगंज इलाके में मुफ्त मेडिकल कैम्प (Free Medical Camp) का आयोजन किया। इस Free Medical Camp में ज़रूरतमंदों को मुफ्त दवाएँ दी गईं। साथ ही कई बीमारियों की मुफ्त जांच भी की गई।

Free Medical Camp में दी गईं दवाएँ, हुई जांच:

पुराने लखनऊ (Lucknow) में लगे इस कैम्प (Free Medical Camp) में आए लोगों को कई बीमारियों (Diseases) से बचने के उपाय बताए गए। इस दौरान वहां पहुंचे सभी रोगियों की मुफ्त जांच समेत मुफ्त दवाएँ दी गईं। जिसमे बुखार, फ्लू, खांसी, दृष्टि समस्याओं, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं और विटामिन की कमी के लिए मुफ्त एलोपैथिक दवाएं प्रदान करना शामिल था। इसके अलावा, ज़रूरतमंदों को सैनिटरी नैपकिन, कीटाणुनाशक, मास्क और साबुन जैसी स्वच्छता संबंधी वस्तुएं भी निःशुल्क वितरित की गईं।

पुराने लखनऊ में आरईसी लिमिटेड और एमएसजी फाउंडेशन ने लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
मेडिकल कैम्प में ज़रूरतमंदों को मुफ्त जांच के साथ मुफ्त दवाएँ भी दी गईं।

180-190 लोगों को मिल मुफ्त मेडिकल कैम्प (Free Medical Camp) का लाभ:

आपको बता दें कि इस मुफ्त मेडिकल कैम्प (Free Medical Camp) में बड़ी संख्या में ज़रूरतमन्द पहुंचे। आयोजकों के मुताबिक, इस कैम्प से करीब 180-190 लोगों को लाभ मिला है। इस मौके पर आईआरसी की टीम में प्रभात कुमार सिंह (मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक / विभागाध्यक्ष), सरोज कुमार- महाप्रबंधक, अमरेश सोनी मुख्य प्रबंधक, नबीन उपाध्याय (अधिकारी), राजेंद्र प्रसाद (सहायक अधिकारी) मौजूद रहे।

पुराने लखनऊ में आरईसी लिमिटेड और एमएसजी फाउंडेशन ने लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
मेडिकल कैम्प के डॉक्टर और आयोजक।

मेडिकल टीम में डॉक्टर मोबश्शिर खान (डायरेक्टर रिलीफ हॉस्पिटल) डॉक्टर आसिफ, डॉक्टर सफवान किदवाई, डॉक्टर सुमैया अख्लाक, डॉक्टर मनीष कुमार मौर्य, डॉक्टर शादमा मजीद, डॉक्टर मोहम्मद अशरफ शामिल रहे। वहीं एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक, शुजा अब्बास, अतहर अब्बास और फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी  मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देना है।


यह भी पढ़ें: Acting Ka Bhoot का ट्रेलर हुआ रिलीज़: Pankaj Srivastava पेश कर रहे हैं लखनऊ पर आधारित कॉमेडी फिल्म

 

+ posts