RAISE 2020: PM Narendra Modi करेंगे AI Summit RAISE 2020 का उद्घाटन

AI Summit RAISE 2020: Prime Minister Narendra Modi 5 October को Responsible AI for Social Empowerment 2020 - RAISE Summit 2020 का उद्घाटन करेंगे.

Raise 2020 Raise AI Summit AI For Education AI For All

RAISE 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 5 October को रिस्‍पॉन्सिबल ए.आई. सोशल एम्‍पॉवरमेंट-2020 (Responsible AI for Social Empowerment 2020) – राइस सम्मिट (RAISE Summit 2020) का उद्घाटन करेंगे.

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) और नीति आयोग (NITI Aayog) आर्टी‍फीशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) – ए.आई. (AI) पर एक ऑन लाइन सम्‍मेलन 5 October से 9 October तक आयोजित कर रहे हैं.

Prime Minister Narendra Modi inaugurates Summit RAISE 2020

राइस – 2020 में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल (Healthcare), कृषि (Agriculture), शिक्षा (Education), स्‍मार्ट मोबिलि‍टी (Smart Mobility) तथा अन्‍य क्षेत्रों में सामाजिक परिवर्तन, समावेशन और सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास नारे की भावना के अनुरूप आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्‍स का इस्‍तेमाल समावेशित विकास और सबके लिए उपलब्‍धता कराने की योजना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निर्देशों के अनुसार भारत जल्‍दी ही अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्‍स (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में शीर्ष नेता के तौर पर स्‍थापित होगा. और सामाजिक विकास में इसके इस्‍तेमाल का आदर्श बनेगा. राइस-2020 (RAISE 2020) में दुनियाभर के अनुसंधानकर्ता, नीति निर्माता और विशेषज्ञ जुटेंगे.

Read Also | Usne Gandhi Ko Kyon Mara

raise 2020, raise 2020, raise 2020 upse, raise 2020 theme, raise 2020 pib, raise 2020 full form, raise 2020 held in, raise 2020 venue, raise 2020 drishti ias, raise 2020 summit upse, raise 2020 ministry, raise conference 2020, responsible ai for social empowerment, current affairs, ai gov in, and for more news and info.

+ posts