PARTH BHARDWAJ WINS YOUNGEST FILMMAKER AWARD AT GFF7: कहते हैं अगर किसी चीज़ को सच्चे दिल से चाहो. तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की साज़िश में लग जाती है. ठीक ऐसा ही वाकया हुआ है यूपी के छोरे पार्थ भारद्वाज (Parth Bhardwaj) के साथ भी. यूपी के बरेली (Bareilly) से ताल्लुक रखने वाले पार्थ ने (Parth Bhardwaj) ने GFF7 में कमाल कर दिखाया है. उन्हें सबसे कम उम्र के फिल्म मेकर के अवार्ड से नवाज़ा गया है.
फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करी है Parth Bhardwaj ने:
आपको बात दें कि युवा फिल्म मेकर (filmmaker) पार्थ भारद्वाज (Parth Bhardwaj) को अभिषेक पाठक के नाम से भी जाना जाता है. फिल्म मेकिंग (Filmmaking) में ग्रेजुएशन करने के बाद पार्थ (Parth Bhardwaj) ने डायरेक्टर बनने की ठानी. जिसके लिए साल 2019 में उन्होंने मुंबई जाकर (Mumbai) थ्रिलर एंटरटेनमेंट (Thriller Entertainment) प्रोडक्शन हाउस ज्वाइन किया. उन्होंने कई सरकारी परियोजनाओं का निर्देशन भी किया है. SWFF सर्वश्रेष्ट फिल्म रही है.

वर्त्तमान में मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा हैं पार्थ भारद्वाज (Parth Bhardwaj):
आपको बता दें कि युवा फिल्म मेकर (Filmmaker) पार्थ, दादा साहब फाल्के (Dada Saheb Phalke) और कान्स (Cannes) फिल्म फेस्टिवल विजेता फिल्म बूटस्पेस (BootSpace) का भी हिस्सा हैं. 2021 में कोरोना वायरस के कारण वो मीडिया इंडस्ट्री में आ गए. वर्त्तमान में पार्थ इंडिया टुडे ग्रुप (आजतक डिजिटल) में संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कुछ वीडियो भी बनाए जिन्हें लोगों ने बहुत सराहा है. जब वह अपने स्कूल में थे तब उन्होंने क्राइम ग्राफ में अभिनेता के रूप में भी काम किया. यह शो उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्तर पर प्रसारित किया गया था.
सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं युवा फिल्म मेकर पार्थ भारद्वाज को:
इन्स्टाग्राम: a.p_parth
फेसबुक: Parth Bhardwaj
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Trailer Out: इस बार परिवार के लिए पाकिस्तान में गदर मचाएंगे Sunny Deol