जैसे कोविड–19 की वैक्सीन ज़रूरी है, वैसे ही ज़रूरी है वैक्सीन का सर्टिफिकेट। आज हम आपको बताएंगे कि बिना कोविन पोर्टल पे लॉग इन करे, आप व्हाट्सऐप के माध्यम से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
8 अगस्त रविवार को स्वास्थ्य मंत्री, मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी की वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हाट्सऐप द्वारा भी डाउनलोड किया जा सकता है।
Revolutionising common man’s life using technology!
Now get #COVID19 vaccination certificate through MyGov Corona Helpdesk in 3 easy steps.
📱 Save contact number: +91 9013151515
🔤 Type & send ‘covid certificate’ on WhatsApp
🔢 Enter OTPGet your certificate in seconds.
— Office of Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) August 8, 2021
आपको बता दें की, 20 मार्च 2020 को भारत सरकार ने जनता को कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देने के लिए MyGov Corona Help Desk WhatsApp Chatbot लॉन्च किया था। इसी चैटबॉट के माध्यम से आप अपना कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको MyGov Corona Help Desk का व्हाट्सऐप नंबर +91 9013151515 अपने फोन में सेव करना है। इसे भी आप जैसे आम तौर पे कोई नंबर सेव करते हैं वैसे ही करिए।
अब अपने व्हाट्सऐप में जाकर सर्च बॉक्स में MyGov नंबर सर्च करें, जिस भी नाम से आपने ये नंबर सेव किया हो।
उसके बाद जब नंबर मिले तो उसके चैट बॉक्स को खोलें। चैट बॉक्स खुलने के बाद “Covid Certificate” टाइप करके उसपे सेंड करें।

ये सेंड करने के बाद, आपने जिस नंबर से वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्टर किया हुआ होगा, उस नंबर पर छह अंकों का वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। इस OTP को 30 सेकंड के भीतर MyGov के चैटबॉक्स में टाइप करके सेंड कर दें। इसके बाद उनकी तरफ से आपका OTP कंफर्म किया जाएगा और आपको कोविड वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही, अगर आपने एक नंबर पे एक से ज़्यादा लाभार्थी या यूज़र्स रजिस्टर कर रखे हैं, तो ये MyGov Chat Bot उनके नाम की भी लिस्ट दिखाएगा।

नोट: सर्वर व्यस्त होने के कारण आपको सर्टिफिकेट मिलने में प्रॉबलम हो सकती हैं।

Faraaz
Faraaz is pursuing Mass Communication & Journalism from BBD University Lucknow.