Indian Railway IRCTC: रेल मंत्रालय स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. मंत्रालय की तरफ से सर्कुलर में 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की सूचना दी गई है. टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से हो सकेगी.
इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं मिलेगा, हालांकि वेटिंग टिकट तो मिलेगा. इसके अलावा मौजूदा स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकटें मिलेंगी, ये वेटिंग टिकटें 15 मई से की जाने वाली बुकिंग में मिलेंगी.
यह बदलाव 22 मई से शुरू होने वाली यात्राओं के लिए 15 मई से बुक किए जाने वाले टिकटों पर लागू होंगे.
ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़, पटना, रांची, हावड़ा, बिलासपुर, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के बीच संचालित की जा रही हैं.
रेलवे (Indian Railway) ने बताया AC 3 टियर में 100 वेटिंग लिस्ट बुक होंगे, जबकि एसी 2 टियर में 50 टिकटें वेटिंग लिस्ट कोटे में बुक हो सकेंगी, 200 वेटिंग टिकटें स्लीपर क्लास के लिए रखी गई हैं.
रेलवे के बुकिंग काउंटर अभी भी बंद ही रहेंगे. टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी (Indian Railway IRCTC) की वेबसाइट से हो सकेगी.
इसका मतलब है कि रेलवे (Indian Railway) छोटे कस्बों के लिए भी सेवाएं शुरू कर सकता है. हालांकि रेलवे की ओर से अभी और सेवाएं शुरू करने का आदेश जारी नहीं किया गया है.
गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य है. सिर्फ बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
रेलवे के आदेश के मुताबिक, स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी यात्री में कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं तो उसे कंफर्म टिकट (ticket) होने के बावजूद यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. यात्री को पूरा रिफंड दिया जाएगा.
12 मई से इन स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ एसी बोगियां लगाई गईं थी. इन ट्रेनों का किराया भी राजधानी एक्सप्रेस के समान ही रखा गया था.