कर्नाटक में आईएनएस विक्रमादित्य पोत में आज सुबह आग लग गयी. यह घटना उस समय हुई जब जहाज कारवार बंदरगाह में प्रवेश कर रहा था.
इससे पहले 2016 में भी आईएनएस विक्रमादित्य पर हादसा हो चुका है. उस समय ज़हरीली गैस लीक होने से नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी.
नेवी ने बताया की आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. परंतु आग बुझाने के प्रयास में लेफ्टिनेंट कमांडर डी एस चौहान की मृत्यु हो गयी. उन्होने साहसिक कार्य किया.
अत्यधिक धुएं के कारण वे बेहोश हो गये और उन्हें तुरंत कारवार के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.