God father Teaser: Chiranjeevi और Salman Khan की फिल्म गॉड फादर का टीजर रिलीज

Godfather Teaser Out : तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म गॉड फादर का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में दोनों स्टार्स धुंआधार एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

God Father Teaser | Megastar Chiranjeevi | Salman Khan | Mohan Raja
GodFather’s official Teaser. Starring Megastar Chiranjeevi, Salman Khan
God Father Teaser Out : Telugu Superstar Chiranjeevi की फिल्म God Father Teaser रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ सुपरस्टार Salman Khan नजर आएंगे। फिल्म का धमाकेदार टीजर Social Media पर छाया हुआ है। दोनों सुपरस्टार्स को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

गॉड फादर (God Father) से सलमान खान तेलुगू फिल्मों (Telugu Films) में डेब्यू (Debut) कर रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ट्रेलर में सलमान कहते हैं, लगता है बड़ी लंबी प्लानिंग चल रही हैं, अपने इस छोटे भाई को भूलना नहीं, कहो तो अभी आ जाता हूं। इसके जवाब में चिरंजीवी कहते हैं मेरे कमांड का इंतजार करो। गॉड फादर मलयालम फिल्म लूसिफर का तेलुगू रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

Watch God Father Official Teaser

फिल्म मे सलमान खान पृथ्वीराज सुकुमारन का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं नयनतारा मंजु वॉरियर के किरदार में दिखाई देंगी। गॉड फादर को 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म में चिरंजीवी गॉड फादर की भूमिका निभा रहे हैं। टीजर में दिखाया जाता है एक आदमी जिसका 20 सालों से कोई अता पता नहीं है, वो छह साल वापसी करता है। ये कोई और नहीं चिरंजीवी होते हैं। फिल्म में चिरंजीवी की धमाकेदार एंट्री होती है जो दुश्मनों से लड़ते नजर आता है।

इसके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) नजर आती हैं और सबसे आखिरी में सलमान खान की धुंआधार एंट्री होती है। Gof Father Teaser में दोनों सुपरस्टार जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आते हैं।

गॉड फादर के अलावा सलमान खान Tiger 3 और Bhaijan में नजर आएंंगे। हाल ही में सलमान ने भाईजान से अपना लुक शेयर किया था। इसके अलावा सलमान खान Shah Rukh Khan की फिल्म Pathan में कैमियो रोल में नजर आएंगे।

Read Also | Chocolate Robbery: Lucknow में गोदाम में रखी 17 लाख की Cadbury Chocolate हो गईं चोरी

GODFATHER Cast: Megastar Chiranjeevi, Salman Khan, Nayanthara, Puri Jagannadh, Satya Dev Directed by – Mohan Raja. Dialogues: Lakshmi Bhupala Producers: Ram Charan, R B Choudary, N V Prasad Music: Thaman S Cinematography: Nirav Shah Production Designer: Suresh Selvarajan Ex-Producer: Vakada Apparao VFX Supervisor: Yugandhar T DI : Annapurna Studios Colorist : Venu Gopal Rao.J Teaser cut-Praveen Antony Banners: Konidela Production Company, Super Good Films. PRO: Vamsi Sekhar Digital Marketing : First Show

+ posts