बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया है की आगामी ऊ०प्र० चुनाव में मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं दिया जाएगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया है की आगामी ऊ०प्र० चुनाव में मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि आगामी चुनाव में बीएसपी किसी भी बाहुबली या माफिया को टिकट नहीं देगी। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बीएसपी का संकल्प ‘कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है।

इसी के साथ उन्होंने मुख़्तारअंसारी को मऊ से दोबारा पार्टी का टिकट न देने की घोषणा की। मायावती ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर मऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे। मऊ से विधायक अंसारी बांदा जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित हैं।

दिलचस्प बात है कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में राजभर इसी सीट पर अंसारी से हार गए थे।

AIMIM या सपा का दामन थाम सकते हैं मुख़्तार अंसारी:

हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की ओर से अंसारी को खुला ऑफर दे दिया गया है। दूसरी तरफ सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है की मुख़्तार भी अपने बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी की तरह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कुछ दिन पहले ही सिबगतुल्लाह अंसारी और उनके बेटे ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी।

+ posts