उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि आगामी चुनाव में बीएसपी किसी भी बाहुबली या माफिया को टिकट नहीं देगी। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बीएसपी का संकल्प ‘कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है।
इसी के साथ उन्होंने मुख़्तारअंसारी को मऊ से दोबारा पार्टी का टिकट न देने की घोषणा की। मायावती ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर मऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे। मऊ से विधायक अंसारी बांदा जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित हैं।
1. बीएसपी का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष श्री भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2021
दिलचस्प बात है कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में राजभर इसी सीट पर अंसारी से हार गए थे।
AIMIM या सपा का दामन थाम सकते हैं मुख़्तार अंसारी:
हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की ओर से अंसारी को खुला ऑफर दे दिया गया है। दूसरी तरफ सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है की मुख़्तार भी अपने बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी की तरह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कुछ दिन पहले ही सिबगतुल्लाह अंसारी और उनके बेटे ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी।