Lucknow Girl Installs Someone Else’s Number Plate: गैर ज़िम्मेदार नागरिक यूं तो गाड़ी के चालान से बचने के लिए कई तरकीब लगाते हैं, लेकिन Lucknow (लखनऊ) शहर में एक अलग ही मामला सामने आया है। यहाँ पे एक युवती ने चालान से बचने के लिए दूसरे की स्कूटी की नंबर प्लेट (Number Plate) लगा ली और बेझिझक यातायात नियमों को तोड़ती रही। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित लड़की को गिरफ्तार किया।
खड़ी गाड़ी की Number Plate का चालान कटने पर परेशान थी Lucknow निवासी युवती:
दरअसल, बालागंज, Lucknow (लखनऊ) के निवासी रवींद्र के मुताबिक, उनकी बेटी की स्कूटी का आए दिन चालान कट जाता था। शुरू में तो वो अपनी बेटी को सही से गाड़ी चलाने की सलाह देते, लेकिन उनके मुताबिक गाड़ी कई दिन घर में खड़ी रहने के बावजूद भी चालान कट रहा था तो उन्होंने यातायात विभाग में शिकायत की। जांच के दौरान फोटो से मिलान करने के बाद फ़र्ज़ी चालान का पता चला। यातायात विभाग ने जून 2020 में आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम भी बनाई थी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा और उधर स्कूटी का चालान कटता जा रहा था।
CCTV की मदद से पकड़ में आई आरोपित युवती:
शिकायत दर्ज कर पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर और मुखबिर की सूचना के अनुसार मंगलवार को आरोपित युवती को लखनऊ के बंधा रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी पहचान हुसैनाबाद निवासी साफिया के रूप में हुई और पुलिस के मुताबिक चालान कटने से बचाव के लिए उसने ऐसा किया।
यह भी पढ़ें: UP Elections 2022: Aparna Yadav के भाजपा जॉइन करने पर क्या बोले Akhilesh Yadav?