LOKESH KANAGARAJ CONFIRMS UPCOMING & STANDALONE ROLEX FILM IN LCU: सिनेमैटिक यूनिवर्स की बात करें तो सबसे ऊपर नाम आता है MCU यानि Marvel Cinematic Universe का। लेकिन भारतीय सिनेमा में भी एक ऐसा यूनिवर्स है, जिसके पीछे लाखों लोग पागल हैं। हम बात कर रहे हैं साउथ के जाने-माने डायरेक्टर Lokesh Kanagaraj के LCU यानि Lokesh Cinematic Universe की।
हाल ही में लोकेश ने यूनिवर्स से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर दी है। जिससे LCU के फैंस बेसब्र होने को मजबूर हो रहे हैं।
Rolex की स्टैंड अलोन फिल्म बनाउंगा: Lokesh Kanagaraj
लोकेश का कहना है कि वो Kamal Haasan स्टारर सुपर हिट फिल्म Vikram को एक हाई नोट पर खत्म करना चाहते थे। फिल्म बनाते वक्त भी उनके ज़हन में क्रॉसओवर, यूनिवर्स जैसी बातें थीं। इसमें कोई शक नहीं कि Vikram का क्लाइमैक्स काफी दमदार था। Suriya को रोलेक्स (Rolex) के किरदार में देख फैंस सीटियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए थे।
Leo के डायरेक्टर का कहना है,
अब मैंने Rolex के किरदार को इतना ऊंचा कर दिया है, तो उसपर एक स्टैंड अलोन फिल्म ज़रूर बनाऊंगा
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो Vikram 2 और Leo 2 भी ज़रूर बनाएंगे।
LCU के सारे किरदार एक साथ:
डायरेक्टर लोकेश ने बताया कि वो समझते हैंं फैंस में उनके सिनेमैटिक यूनिवर्स को लेकर किस हद तक क्रेज़ है। ये देखते हुए वो भी उन्हें नाराज़ नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि वो LCU को और शानदार बनाना चाहते हैं। इसलिए अगले 5 साल Lokesh Cinematic Universe की कोई-न-कोई फिल्म परदे पर आएगी ही।
इतना हीं नहीं लोकेश ने ये भी कहा कि LCU की अगली फिल्म सबसे ज़ोरदार होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने उसमें LCU के अब तक के सभी किरदारों को शामिल करने का वादा किया है। बता दें कि LCU के तहत अब तक लोकेश (Lokesh) Kaithi, Vikram, Leo पेश कर चुके हैं। ये तीनों ही फिल्में कहीं-न-कहीं आपस में लिंक्ड हैं।
फिलहाल लोकेश अपनी अगली फिल्म कुली (Coolie) की तैयारी कर रहे हैं जिसमें थलाइवा Rajinikanth नज़र आएंगे।
Faraaz
Faraaz is pursuing PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi.