भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को राजधानी दिल्ली के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने मैदान में उतारा है.
भाजपा ने महेश गिरी के बदले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. जहाँ उनका मुकाबला कांग्रेस(INC) के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी (AAP) की आतिशी मार्लेना से होगा.
महेश गिरी ने गंभीर को पार्टी से टिकेट मिलने पर ट्वीट कर बधाई दी है.
पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री @GautamGambhir को मैं अपनी शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ। मुझे पूरी आशा है कि उनके नेतृत्व में हम पुनः पूर्वी दिल्ली से विजय प्राप्त करेंगे और श्री @narendramodi जी को प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देंगे।
— Chowkidar Maheish Girri (@MaheishGirri) April 22, 2019
तो वहीं पार्टी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) के ब्रजेश गोयल और कांग्रेस (INC) के अजय माकन से.
गंभीर पिछले महीने ही भाजपा में शामिल हुए है, जिनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से काफ़ी प्रभावित हैं और पार्टी के सदस्य के रूप में देश के कल्याण के लिए काम करेंगे।