भाजपा ने मंगलवार को पंजाब और चंडीगढ़ सीट के लिए तीन आपने उम्मीदवारो का नाम घोषित किया है.
जिसमे पंजाब की गुरदासपुर सीट से अभिनेता सनी देओल को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
तो वही चंडीगढ़ सीट से किरण खेर को दुबारा टिकेट दिया गया है.
होशियारपुर से सोम प्रकाश को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
अभिनेता सनी देओल मंगलवार को ही भाजपा में शामिल हुए है. सनी भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में पार्टी मे शामिल हुए.
“मेरे पिता अटलजी से जुड़े हुए थे, आज मैं मोदीजी के साथ जुड़ने के लिए आया हूं. मैं इस परिवार के लिए जो कुछ कर सकता हूं, मैं करूंगा..मैं बात नहीं करता, मैं अपने काम से आपको दिखाऊंगा,” सनी ने भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा.
सनी ने भाजपा में शामिल होने के बाद ट्विटर पर अपनी खुशी का इज़हार किया.
Thanks a lot @BJP4India @narendramodi ji @AmitShah ji @Ramlal ji @PiyushGoyal ji @nsitharaman ji @CaptAbhimanyu ji @amitmalviya ji for this warm welcome. pic.twitter.com/L5ey0OdmC2
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 23, 2019
देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही चुनाव मैदान में हैं और वे मथुरा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.