Kakori Train Action: हम सब 15 अगस्त को स्वंत्रता दिवस के रूप में बड़े धूम-धाम से मनाते हैं लेकिन क्या ये आज़ादी हमें आसानी से मिल गई थी? जवाब है नहीं। स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत (Bharat) को अंग्रेज़ी हुकूमत से आज़ादी दिलाने के लिए अनेक तरह के संघर्ष किए।
उनमें से एक था काकोरी में उठाया क्रांतिकारी कदम। आज यानी 9 अगस्त 2023 को काकोरी (Kakori) ट्रेन एक्शन की 98वीं वर्षगांठ है। आज ही के दिन 9 अगस्त सन् 1925 को स्वतंत्रता सेनानियों ने सहारनपुर से लखनऊ (Lucknow) के लिए रवाना हुई ट्रेन को काकोरी (Kakori) में लूटा जिसमे फिरंगी सरकार का खज़ाना रखा हुआ था। खज़ाने की कीमत 8 हजार रूपये बताई जाती है। इस लूट को इसलिए अंजाम दिया गया था, ताकि देश की आज़ादी के लिए हो रहे आंदोलन को मज़बूती मिल सके।

Kakori Train Action: इस क्रांतिकारी लूट का आयोजन Hindustan Republic Association द्वारा राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil) के नेतृत्व में किया गया था। जिनके मुख्य साथी थे अशफाकुल्लाह खान (Ashafaqulla Khan), राजेंद्र लाहिरी (Rajendra Lahiri), चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad), सचिंद्र बक्शी (Sachindra Bakshi), केशब चक्रवर्ती (Keshab Chakravarthy), मनमथ नाथ गुप्ता (Manmath Nath Gupta), मुरारी लाल गुप्ता (Murarilal Gupta), मुकुंदी लाल (Mukundi Lal) और बनवारी लाल (Banwari Lal)। लूट के पीछे इन क्रांतिकारियों के दो मकसद थे। पहला, लूटे हुए पैसों से हथियार खरीदना जिससे की अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन में मज़बूती मिले और दूसरा, की देश में संदेश जाए की स्वतंत्रता आंदोलन शांत नहीं हुआ बल्कि और जोश से भर गया है।
इस लूट के दौरान मन्मथनाथ गुप्ता की बंदूक से अनजाने में एक पैसेंजर की मृत्यु भी हो गई थी। अंग्रेज़ी सरकार इस कांड के बाद बौखला उठी और एक के बाद एक ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हुई, जिसमे Hindustan Republican Association के लगभग 40 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और मुकदमे चले।
क्रांतिकारियों के लीडर, राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasd Bismil) जी को 26 सितंबर 1925 को सहारनपुर से अरेस्ट किया गया और उसके बाद, अशफाकुल्लाह खान (Ashfaqulla Khan) को 17 जुलाई 1926 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। चंद्र शेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) वहां से बचके निकलने में कामयाब हो गए थे और काफी समय तक उनकी गिरफ्तारी न हो सकी।

कहा जाता है आज़ाद (Chandrashekhar Azad) भेष बदलने में माहिर थे। इसी कारण वो आसानी से हाथ आने वाले नहीं थे। हर तरीके से क्रांतिकारियों से आज़ाद (Chandrashekhar Azad) का पता जानने की कोशिश की गई, लेकिन कोई कुछ न बोला। जब अंग्रेजों ने बिस्मिल जी (Ram Prasad Bismil) से आज़ाद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा–
इन नपुंसकों की फौज में कोई मर्द न पाया जाएगा,
वो तूफान में चलने वाला चिराग है, तेरी फूंकों से नहीं बुझाया जाएगा।
तुम क्या पकड़ोगे समुंदर को, तुम क्या पकड़ोगे आसमान को, तुम क्या पकड़ोगे हवा को,
और अगर कहीं पकड़ भी लिया तो तुम क्या पकड़ोगे आज़ाद को, क्योंकि आज़ाद ही आज़ादी है।
कोर्ट की तरफ से प्रत्येक क्रांतिकारी को वकील देने की पेशकश थी लेकिन बिस्मिल जी ने इसे ठुकरा दिया और अपना पक्ष स्वंय ही रखना चाहा। काकोरी कांड का अंतिम फैसला जुलाई 1927 को आया जिसमे 15 लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। लेकिन राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिरी को फांसी की सजा सुनाई गई। वहीं अन्य क्रांतिकारियों को काले पानी की सज़ा एवम् कुछ को 5, 10, और 15 साल की कारावास की सज़ा दी गई।

आपको बता दें की ठाकुर रोशन सिंह जो की काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) में शामिल नहीं थे, उन्हें भी फांसी की सज़ा दी गई। लेकिन फिर भी उनके माथे पे ज़रा भी शिकंत नहीं थी। बल्कि वो हँसते-हँसते फांसी के फंदे पे झूल गए। 17 दिसंबर 1927 को राजेंद्र लाहिरी को गोंडा जेल में फांसी दी गई, उसके बाद 19 दिसंबर को राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil) को गोरखपुर जेल, अशफाकुल्लाह खान (Ashfaqulla Khan) को फैज़ाबाद जेल और ठाकुर रोशन सिंह (Thakur Roshan Singh) को इलाहाबाद जेल में फांसी दी गई।
राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्लाह खान (Ashfaqulla Khan), ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिरी (Rajendra Lahiri) की आयु क्रमशः 30, 27, 35 एवम् 24 वर्ष ही थी जब वह आज़ाद भारत का सपना लिए बिना किसी जिझक के शहीद हो गए।

इन क्रांतिकारियों की फांसी और काला पानी की सज़ा के बाद देश में स्वतंत्रता संग्राम को और तेज़ी मिली। चंद्रशेखर आज़ाद ने भगत सिंह और सुखदेव के साथ मिलकर Hindustan Republican Association को और मज़बूत किया। लेकिन 27 फरवरी 1931 को अंग्रेजों के साथ हुई मुठभेड़ में, खुद को गोली मार कर आज़ाद भी शहीद हो गए। ये स्वतंत्रता सेनानी भले ही शहीद हो गए हों, लेकिन इन सेनानियों के पराक्रम के किस्से हमेशा जीवित रहेंगे। साथ ही ये किस्से आने वाली पीढ़ियों को देशप्रेम के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
Read also | ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं व्हाट्सऐप से कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट:
Topics: kakori conspiracy case members what was kakori conspiracy describe it class 8 kakori kand images who among the following was the one to have escaped being hanged in the kakori conspiracy case kakori train robbery leader kakori conspiracy gktoday what happened in the kakori loot case kakori train action chandrashekhar azad ashfaqulla khan freedom fighters

Faraaz
Faraaz is pursuing PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi.