Karnataka Hijab Row: केसरी गमछा पहने लड़कों के सामने बुरखा पहनी अकेली लड़की बोली,
Karnataka Hijab Row: केसरी गमछा पहने लड़कों के सामने बुरखा पहनी अकेली लड़की बोली, "मैं घबरा नहीं रही थी"

Karnataka Hijab Row: Karnataka राज्य में पिछले एक महीने से चल रहे Hijab को लेकर बवाल ने आज बड़ा रूप ले लिया। आज बुर्का पहने जब एक छात्रा जब Mandya के प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रवेश करती है, तो केसरी गमछा पहने कुछ छात्र उस लड़की का विरोध करने लगते हैं और जी श्री राम के नारे भी लगाते हुए छात्रा की तरफ बढ़ते हैं जिसके जवाब में छात्रा अल्लाह हु अकबर के नारे लगाती है। विडिओ में दिख रहा है की छात्रा, गमछा ओढ़े छात्रों के समूह से ज़रा भी डरती नहीं।

NDTV से बातचीत के दौरान छात्रा मुस्कान ने बताया की उस समय उसे कैसा लग रहा था और ये सवाल भी उठाया की क्यों सिर्फ एक कपड़े की वजह से मुस्लिम लड़कियों की पढ़ाई पर रोक लगाई जा रही है।

मुझे सिर्फ इसलिए अनुमति नहीं दे रहे थे क्योंकि मैंने बुर्का पहन रखा था: Karnataka Hijab Row

आज शाम को NDTV से कैमरा पर बातचीत के दौरान छात्रा Muskan (मुस्कान) ने कहा की,

मैं घबरा नहीं रही थी। जब मैंने कॉलेज में प्रवेश किया तो वे मुझे सिर्फ इसलिए अनुमति नहीं दे रहे थे क्योंकि मैंने बुर्का पहन रखा था। 

आगे मुस्कान ने कहा, “जय श्री राम के नारे लगाने लगे, तो मैं अल्लाह हू अकबर चिल्लाने लगी। प्रिंसिपल और लेक्चरर ने मुझे सपोर्ट दिया और मेरी रक्षा की”।

मुस्कान ने यह भी बताया की, “यह पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है। हम हर समय बुर्का और हिजाब (Hijab) पहनते थे। मैं क्लास में हिजाब पहनती थी और बुर्का उतार देती थी।”

 बस कुछ ही लड़के कॉलेज के थे बाकी बाहर के लग रहे थे:

Muskan (मुस्कान) ने NDTV को बताया की हंगामा कर रहे लड़कों में से लगभग सिर्फ 10% ही कॉलेज के थे, बाकी सब बाहरी लग रहे थे। मुस्कान ने भी यह भी कहा की,

हिजाब (hijab) हमारा एक हिस्सा है। प्रिंसिपल ने कभी कुछ नहीं कहा। बाहरी लोगों ने इसकी शुरुआत कर दी है। प्रिंसिपल ने हमें बुर्का नहीं ले जाने की सलाह दी है। हम हिजाब के लिए विरोध जारी रखेंगे। यह सिर्फ एक मुस्लिम लड़की होने का एक हिस्सा है।

उनके मुताबिक पढ़ाई ही उनकी प्राथमिकता है और इस तरह के हंगामे के कारण उनकी पढ़ाई में रुकावट आ रही है। आपको बता दें की एक महीने पहले Karanataka (कर्नाटक) के Udupi के एक कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने से कॉलेज में प्रवेश से रोक दिया था। बाद में राज्य के कई ज़िलों में प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज प्रशासन ने मुस्लिम छात्राओं के Hijab (हिजाब) पहनने पर रोक लगा दी जिसके बाद छात्राओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ, हिन्दू छात्रों की मांग है की वो भी केसरी गमछा पहनकर कॉलेज में आना चाहते हैं।

फिलहाल ये मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में लंबित है जिसपर कल सुनवाई फिर से शुरू होगी और कर्नाटक के सीएम Basavaraj Bommai ने आज आदेश जारी कर हाई स्कूल्स और कॉलेजों को 3 दिनों तक बंद करने के निर्देश दे दिए हैं।

हमारा विचार: आपस में झगड़ा कर रहे छात्रों को सूझ भूझ से काम लेना चाहिए और किसी बहकावे में आकर अपने ही सहपाठियों के खिलाफ दिल में नफरत नहीं पालनी चाहिए। प्रशासन को भी ये सुनिश्चिंत करना चाहिए की स्कूल-कॉलेज का माहौल शांत हो। लेकिन साथ ही साथ एक सवाल ये भी उठता है की जब इतने समय से छात्राएं बुर्का या हिजाब में पढ़ने आ रहीं थी तो अचानक इसका विरोध क्यों हो रहा है। फिलहाल अब इस मामले का फैसला हाई कोर्ट ही करेगा।


ALSO READ| Shahrukh Khan To Start Work On Rajkumar Hirani Project: Read Details Inside

+ posts