JEE Advance Exam 2020 परीक्षा छूट गयी है तो 2021 में इसे फिर से दे सकते हैं

JEE Advance Exam 2020: Covid19 से ग्रस्त होने पर दाखिला परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले उम्मीदवारों को एक और अतिरिक्त प्रयास की अनुमति देने का फैसला किया.

JEE Advance Exam 2020

इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए JEE Advance Exam 2020 में जो उम्मीदवार Covid19 से संक्रमित होने के कारण शामिल नहीं हो पाए थे वे 2021 में इसे फिर से दे सकते हैं.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने एक आभासी आपात बैठक में Covid19 से ग्रस्त होने पर दाखिला परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले उम्मीदवारों को एक और अतिरिक्त प्रयास की अनुमति देने का फैसला किया.

बोर्ड ने Coronavirus के प्रतिबधों से JEE Advance 2020 में शामिल न हो सके उम्मीदवारों के लिए विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की.

इसके बाद प्रभावित उम्मीदवारों के साथ ही अन्य उम्मीदवारों के हितों के लिए उन सभी उम्मीदवारों को एक बार के उपाय के तहत JEE Advance 2021 Exam में शामिल होने की अनुमति दे दी गई जिन्होंने JEE Advance 2020 की परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था पर उसमें अनुपस्थित रहे थे.

सबको को समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया कि इन उम्मीदवारों को JEE Mains Exam 2021 पास नहीं करना होगा और उन्हें 2020 के JEE Advance Exam के लिए सफल पंजीकरण के आधार पर ही 2021 के JEE Advance में सीधे शामिल होने की अनुमति होगी.

jee advanced exam date 2020, jee advanced 2020, jee advanced 2020 syllabus, jee advanced 2019, jee advanced admit card, jee advanced 2020 eligibility, jee advanced 2020 paper, jee advanced 2020 admit card and more info.

Read Also | UP Teacher Recruitment 2020: शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ी घोषणा की गई है

+ posts