
AJAY DEVGN LOOKALIKE COMPETITION TO BE HELD IN THIS CITY: यूं तो इंस्टाग्राम (Instagram) पर हर महीने कोई-न-कोई Meme ट्रेंड करता रहता है। लेकिन एक Meme ट्रेंड ऐसा भी है, जो खत्म नहीं बल्कि हर दिन नए कलेवर में दिख जाता है। ज़्यादा ना सोचिए, हम बात कर रहे हैं, इंस्टाग्राम पर मौजूद होलसेल में मौजूद अजय देवगनों की (Ajay Devgn)।
जी हां, दिन-ब-दिन इंस्टा (Instagram) पर बढ़ती अजय देवगन (Ajay Devgn) की तादाद को देखते हुए अब इसकी प्रतियोगिता भी होने वाली है। ये कोई मज़ाक की बात नहीं, बल्कि सच और एक रोचक बात है।
क्या है पूरा माजरा, थोड़ा और आगे पढ़िए…………
Assam में होगा Ajay Devgn Lookalike Competition:
Assam के गुवाहाटी (Guwahati) में है लश कैफे (Lush Cafe)। इस कैफे ने अजय देवगन लुक अलाइक कॉम्पिटिशन (Ajay Devgn Lookalike Competition) कराने का फैसला लिया है। यहां करना है ये है कि आपको हूबहू अज्जू यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) बनके जाना है। अगर किसी का हुलिया पहले से ही अजय देवगन से मेल खाता है, तब तो क्या ही कहने।
कॉम्पिटिशन में अजय देवगन (Ajay Devgn) की तरह लुक बनाकर जाना होगा, उनका कोई फेमस Meme परफॉर्म करना होगा। साथ ही जो थोड़ा बहुत वो फिल्मों में डांस करते हैं, उतना करना होगा और उनसे जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे। कैफे के इस अनोखे इवेंट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
View this post on Instagram
जीतने पर Ajay Devgn को प्राइज़ भी मिलेगा:
इस मुजस्सिमे में बेस्ट ‘नकली’ अजय देवगन को प्राइ़ज़ भी मिलेगा। प्राइज़ में होगा 3,000 कैश, Lush का एक जार अचार और अजय देवगन का पोस्टर भी। ये देवगन कॉन्टेस्ट 28 दिसंबर को शाम 4 बजे Lush Cafe गुवाहाटी में ही होगा। कैफे ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर ये जानकारी दी है।
यूज़र्स ने कमेंट बॉक्स में जमकर ली मौज:
Ajay Devgn Lookalike Competition in Guwahati पर काफी यूज़र्स ज़बरदस्त कमेंटबाज़ी कर रहे हैं। सब अपने-अपने तरीके से इसकी मौज ले रहे हैं। किसी का कहना है कि प्राइज़ में विमल क्यों नहीं है। तो वहीं कोई कह रहा है कि ये गुटखा खाने वालों को पकड़ने के लिए एक तरकीब है। एक यूज़र तो लिखते हैं कि जीतने पर विमल हैंपर क्यों नहीं दिया जा रहा है।
पढ़िए कुछ मज़ेदार कमेंट्स………………


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली में भी ऐसा ही अभय देओल लुक अलाइक (lookalike) कॉन्टेस्ट हुआ था। अब देखना होगा कि अजय देवगन (Ajay Devgn) तक इस अनोखे कॉम्पिटिशन की बात पहुंचती है या नहीं। अगर, पहुंचती भी है, तो वो इसपर क्या रिएक्शन देंगे।
ALSO READ: The Iconic Trio is Coming Again: Get Ready to Witness Akshay, Govinda & Paresh in Bhagam Bhag 2

Faraaz
Faraaz has studied PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi & BAJMC from BBD University, Lucknow.