Sunny Deol Starrer Gadar 2 Trailer Out: बुधवार को सनी देओल (Sunny Deol) की धाकड़ फिल्म गदर 2 का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर से साफ़ पता चल रहा है पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा गदर मचने को है. तारा सिंह (Tara Singh) यानि कि सनी देओल (Sunny Deol) इस बार अपने परिवार के लिए पाकिस्तान की ऐसी तैसी करने को तैयार है. रोमांच और मार-धाड़ से भरपूर ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमा घरों में धमाल मचाएगी.
गदर (Gadar 2) में परिवार के लिए सरहद पार करेंगे सनी देओल (Sunny Deol)
जहाँ पहली गदर (Gadar) सनी देओल ने अपने प्यार सकीना (Ameesha Patel) के लिए मचाई थी. इस बार वही गदर (Gadar) वो अपने परिवार और बेटे जीते (Utkarsh Sharma) के लिए मचाएँगे. गदर 2 के ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) से साफ़ पता चल रहा है की तारा सिंह इस उम्र में भी हैण्ड पंप उखाड़ने का दम रखता है. सोशल मीडिया पर सनी देओल (Sunny Deol) के एक्शन की खूब तारीफ हो रही है. खासकर, उनके हथोड़े से दुश्मनों का मुंह तोड़ने वाले शॉट्स ने तो दर्शकों का दिल ही जीत लिया है.
पहली वाली गदर के अंत से ही कंटिन्यू होगी गदर 2 (Gadar 2) की कहानी
बताया जा रहा है कि सनी देओल की गदर 2 वहीँ से शुरू होगी, जहाँ पर पहली गदर खत्म हुई थी. इस बात का अंदाज़ा गदर 2 के ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) से ही लगाया जा सकता है. इसमें तारा सिंह (Tara Singh), सकीना (Sakeena) और जीते (Jeete) का किरदार आगे बढ़ते हुए दिखेंगे. खास बात ये है कि इस बार भी मेन कास्ट वही है, जो पार्ट 1 में थी, सिवाए अमरीश पूरी के. गदर 2 में भी जीते का किरदार वही उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) निभा रहे हैं जो पहले पार्ट में सनी देओल (Sunny Deol) और (Ameesha Patel) के बेटे बने थे।
गदर 2 का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer):
यह भी पढ़ें: Jawan First Song: हो जाइए तैयार ! जल्द आने वाला है SRK की जवान का पहला गाना