did-mohammad-nabi-sponsor-afghanistan-cricket-team
did-mohammad-nabi-sponsor-afghanistan-cricket-team

Mohammad Nabi ने Afghanistan को sponsor किया ? इन दिनों social media पर एक दावा काफी वायरल जिसमें की लोगों द्वारे ये कहा जा रहा है की Afghanistan Cricket टीम के कप्तान Mohammad Nabi ने अकेले ही अपने देश की टीम को वर्तमान में चल रहे T20 World Cup में sponsor किया। 

Mohammad Nabi के बारे में क्या Viral हो रहा है ?

जब हमने इस दावे की पड़ताल शुरू करी तो इस तरह के कई पोस्ट्स social media साइट्स पर हमे मिले जिनमें यह दावा किया गया था Mohammad Nabi (मोहम्मद नबी) ने Afghanistan Cricket Team को अपने बल पर sponsor किया क्यूंकी उनके देश में संकट का माहौल है। कुछ पोस्ट्स में तो ये कहा गया था की Nabi के साथ साथ Rashid Khan ने भी अपने मुल्क की टीम को sponsor करने में हाथ बँटाया है। झूठा दावा कर रहे कुछ हमने पोस्ट्स नीचे दिए हैं:

ये तो रही twitter की बात, यही दावा Instagram और Facebook पर भी viral है:

Mohammad Nabi को लेकर वही same दावा Instagram और Facebook पर भी viral है।
Mohammad Nabi को लेकर वही same दावा Instagram और Facebook पर भी viral है।
Mohammad Nabi को लेकर वही same दावा Instagram और Facebook पर भी viral है।
Mohammad Nabi को लेकर वही same दावा Instagram और Facebook पर भी viral है।
Mohammad Nabi को लेकर वही same दावा Facebook और Instagram पर भी viral है।
Mohammad Nabi को लेकर वही same दावा Facebook और Instagram पर भी viral है।
Mohammad Nabi को लेकर वही same दावा Facebook और Instagram पर भी viral है।
Mohammad Nabi को लेकर वही same दावा Facebook और Instagram पर भी viral है।

Reverse Search करने पर क्या पता चला:

जब हमने इस वायरल दावे का Reverse Search किया तो हमे Afghanistan Cricket Board का 14 October 2021 का एक tweet मिला जिसमें की साफ तौर पर लिखा है:

#SedikiGrup आधिकारिक तौर पर ICC T20 विश्व कप 2021 के लिए अफगान राष्ट्रीय टीम के प्रायोजन अधिकारों को सुरक्षित करता है। $450,000.00 के साथ सबसे अधिक बोली लगाने वाले के रूप में जीतने के बाद, सिद्दीकी ग्रुप अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम का आधिकारिक प्रायोजक है

हमने इस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देखा तो पता चला ये एक Multi National Company है जिसका कारोबार Afghanistan (अफगानिस्तान) के साथ साथ Turkey (तुर्की), और Switzerland (स्विट्ज़रलैंड) में भी फैला है।

तो हमारी पड़ताल से ये तो साफ था की Afghanistan Cricket Team के आधिकारिक sponsor Sediki Grup है, ना की टीम के कप्तान Mohammad Nabi (मोहम्मद नबी) और टीम के खिलाड़ी Rashid Khan (रशीद खान) क्यूंकी दोनों ही खिलाड़ियों की तरफ से sponsorship वाले दावे पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं करी गई है।  जबकि Afghanistan Cricket Board 14 October को ही Sediki Grup को टीम की sponsorship थमाने की घोषणा कर चुका था।

Also Read| “किसी को उसके धर्म के आधार पर हमला करना काफी निराशाजनक”: Shami के समर्थन में उतरे Virat Kohli

Topics Covered: mohammad nabi sponsor afghanistan team nabi sponsoring afghan team who is sponsoring afghanistan cricket team afghanistan cricket team sponsor is nabi sponsoring afghan team afghanistan cricket sponsor nabi

faraz
Faraaz
Journalist | iamfhkhan@gmail.com |  + posts

Faraaz has studied PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi & BAJMC from BBD University, Lucknow.