नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को सम्बोधित किया. मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा-

“70 साल में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं कहा होगा लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं. अगर हमने काम किया है तो हमें वोट देना, वरना मत देना।”

“दिल्ली का चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और कच्ची कॉलोनियों में किये विकास कार्यों पर होगा”, केजरीवाल ने कहा.

निर्वाचन आयोग ने सोमवार शाम दिल्‍ली में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की. 70 सीटों वाली दिल्‍ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएगें और 11 फरवरी को मतगणना होगी. 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी और 21 जनवरी तक नामांकन भरे जाएंगे.

+ posts