
Acting Ka Bhoot Muhurat: Lucknow के होटल Renaissance (रेनासा) में आने वाली फिल्म Acting Ka Bhoot film ka मुहूर्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उप्र सरकार में कैबिनेट Brijesh Pathak (बृजेश पाठक) मुख्मंत्री ओएसडी Abhishek Kaushik (अभिषेक कौशिक) कैंट विधायक Suresh Chandra Tiwari (सुरेश चंद्र तिवारी) और बीजेपी के प्रवक्ता Shalabhmani Tripathi (शलभमणि त्रिपाठी) ने दीप प्रज्वलित कर फिल्म का शुभ मुहूरत किया।
इन सब के अलावा फिल्म के हीरो Aham Sharma (अहम शर्मा), फिल्म की हिरोइन Rajni Katiyar (रजनी कटियार), फिल्म के डायरेक्टर Shashank (शशांक( और co-producer Kunal (कुणाल) समेत फिल्म से जुड़े तमाम लोग भी मौजूद थे।

हमारी सरकार ने फिल्मों के लिए यूपी में अनेक काम कीये: Brijesh Pathak (बृजेश पाठक)
Acting Ka Bhoot फिल्म के Muhurat के दौरान मंत्री Brijesh Pathak (बृजेश पाठक) ने कहा की हमारी सरकार ने फिल्म की दुनिया में तमाम काम किया है और मुख्यमंत्री Yogi Adityanath (योगी आदित्यनाथ) जी देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी नोएडा में बनावा रहे है साथ ही लखनऊ में तमाम जग की फिल्मों की शूटिंग चल रही है। लखनऊ सिनेमा जगत का नया हब है साथ ही वो बोले हमारी सरकार फिल्म जगत से जुड़े तमाम लोगो के साथ खड़ी है। साथ ही कैंट विधायक Suresh Chandra Tiwari (सुरेश चंद्र तिवारी) ने फिल्म के सफल होने की शुभकामनायें दीं।
पहले मुख्तार और अतीक जैसे डॉन पर बनती थीं फिल्में: Shalabhmani Tripathi (शलभमनी त्रिपाठी)
बीजेपी प्रवक्ता Shalabhmani Tripathi (शलभमणि त्रिपाठी) ने कहा, पहले फिल्मे उत्तर प्रदेश के डॉन मुख्तार अंसारी और अतिक अहमद पर बनती थीं लेकिन अब उत्तर प्रदेश के अंदर फिल्मे बनती है। साथ ही उन्होंने कहा की पहले देश में एक राजनीतिक पार्टी को बड़ा गमन था की वही फिल्म सिटी चला सकती है लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनेगा तो उनके जैसे तमाम लोगो का अहंकार हिल चुका है।
ALSO READ| CMS 19 नवंबर से विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा