Asia Cup 2022 का शेड्यूल हुआ घोषित, हो जाइए तैयार India vs Pakistan मुकाबले के लिए
Asia Cup 2022 का शेड्यूल हुआ घोषित, हो जाइए तैयार India vs Pakistan मुकाबले के लिए

India vs Pakistan in Asia Cup 2022: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है, की प्रमुख एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच होने वाला टूर्नामेंट, Asia Cup 27 अगस्त से शुरू होने वाला है और इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शिरकत करेंगी,जिसमें से की 5 (पाँच) टीमें फाइनल हो चुकी हैं लेकिन छटी टीम का फैसला UAE, Hong Kong, Kuwait और Singapore के बीच होने वाले क्वालफाइअर (qualifier) मैच से होगा। फिलहाल जिन पाँच टीमों का खेला जाना तय है, वो हैं: India (इंडिया), Pakistan (पाकिस्तान), Bangladesh (बांग्लादेश), Afghanistan (अफगानिस्तान) और Sri Lanka (श्रीलंका)

BCCI सेक्रेटरी Jay Shah (जय शाह) ने ट्वीट करके टूर्नामेंट की घोषणा करी।

Asia Cup 2022: 2 (दो) ग्रुपों में होंगी 3 (तीन) टीमें, India और Pakistan एक ही ग्रुप में:

27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। पहले इसका आयोजन श्री लंका में होना था लेकिन वहाँ बिगड़े हुए आर्थिक हालात को देखकर इसे UAE में शिफ्ट करना पड़ा। टूर्नामेंट का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

Group Phase

Sri Lanka vs Afghanistan, August 27, 7:30 PM IST, Dubai

India vs Pakistan, August 28, 7:30 PM IST, Dubai

 

Bangladesh vs Afghanistan, August 30, 7:30 PM IST, Sharjah

India vs Qualifier, August 31, 7:30 PM IST, Dubai

 

Sri Lanka vs Bangladesh, September 1, 7:30 PM IST, Dubai

Pakistan vs Qualifier, September 2, 7:30 PM IST, Sharjah

 

Super 4 Phase

B1 vs B2, September 3, 7:30 PM IST, Sharjah

A1 vs A2, September 4, 7:30 PM IST, Dubai

A1 vs B1, September 6, 7:30 PM IST, Dubai

A2 vs B2, September 7, 7:30 PM IST, Dubai

A1 vs B2, September 8, 7:30 PM IST, Dubai

B1 vs A2, September 9, 7:30 PM IST, Dubai

Final

1st in Super 4 vs 2nd in Super 4, September 11, 7:30 PM IST, Dubai

आपको बता दें की ग्रुप A में India और Pakistan हैं जबकि तीसरी टीम qualifier जीतने के बाद तय होगी। और ग्रुप B Afghanistan, Bangladesh और Sri Lanka सुपर 4 में पहुँचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकेंगी।

इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और रोमांचक मैच 28 अगस्त को India और Pakistan के बीच खेला जाएगा जिसपे सभी क्रिकेट प्रेमी की नज़रें टिकी होंगी। आपको बता दें की Asia Cup का आखिरी आयोजन साल 2018 में हुआ था, जिसमें भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को तीन विकेट से शिकस्त दी थी।

हालांकि भारत ने Asia Cup 2022 के लिए अभी तक अपने स्क्वाड (squad) की घोषणा नहीं करी है।


ALSO READ: विचार: बिना Mass Communication या Journalism की डिग्री वाले Journalist बनने के हकदार हैं?

 

 

faraz
Faraaz
Journalist | iamfhkhan@gmail.com |  + posts

Faraaz has studied PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi & BAJMC from BBD University, Lucknow.