Arun Valmiki Agra: दरअसल आगरा जिले के Thana Jagdishpura के मालखाने से 25 लाख की चोरी हो गई थी. चोरी के आरोप में वहां सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले Arun Kumar Valmiki को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. लेकिन उसकी Police Custody में मौत हो गई.
इसके बाद Agra Zone के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) ने थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था और Police ने ये भी बताया था कि तलाशी के दौरान अरुण के घर से 15 लाख रुपए बरामद हुए थे.
Arun Valmiki Death कैसे हुई ?
थाना जगदीशपुरा के मालखाने से शनिवार रात को चोरी हुई थी. पीछे के दरवाजे से घुसा चोर बक्से का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये चोरी करके ले गया. रविवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो SSP Muniraj और एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने थाना का निरीक्षण किया.
शक के आधार पर पुलिस ने सोमवार को छिंगामोदी पुल निवासी अरुण वाल्मीकि जो कि थाने में सफाई का काम करता था उसे हिरासत में ले लिया. मंगलवार को उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई.
पुलिस सफाई कर्मचारी से चोरी की गई रकम की बरामदगी के प्रयास में लगी हुई थी. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Arun Valmiki Agra Case
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की यातनाओं से अरुण की मौत हुई है. इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि मंगलवार देर रात को पुलिस अरुण को उसके घर लेकर आई थी. यहां उसकी हालत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि आगरा में पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मचारी की मौत से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए.
Agra Police की कार्यवाही
ADG Agra zone राजीव कृष्ण (Rajeev Krishna) ने बताया युवक से पूछताछ करने वाले सभी पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. राजपत्रित अधिकारी मामले की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को Rs 10 Lakh मुआवजा दिया जाएगा.
थाना जगदीशपुरा, आगरा के मालखाना में हुई चोरी के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बाद NHRC की गाइड लाइन के अनुसार की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में #adgzoneagra @Rajeevkrishna69 द्वारा दी गई बाइट।#UPCM #UPPolice #Agrapolice #Agra pic.twitter.com/cRMmNCTe1X
— ADG ZONE AGRA (@adgzoneagra) October 20, 2021
Priyanka Gandhi और AKhilesh Yadav ने किया Tweet
Arun Valmiki Death Case पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा है कि Valmiki Jayanti पर एक वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी ये कहां का न्याय है.
किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है?
आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है। भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उप्र सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है
उच्चस्तरीय जांच व पुलिस वालों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021
तो वहीं Akhilesh Yadav ने ट्वीट किया है कि पुलिस ने सच छिपाने के लिए सफाई कर्मी के कस्टडी में हत्या की है. उन्होंने हत्यारे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा सरकार में पुलिस खुद अपराध कर रही है तो फिर अपराध कैसे रुकेगा?
आगरा में पहले सांठगांठ कर थाने के मालखाने से 25 लाख की चोरी कराई गई फिर सच छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए सफाईकर्मी की कस्टडी में हत्या स्तब्ध करती है!
हत्यारे पुलिस कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई। pic.twitter.com/WOzn3EZ8mA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 20, 2021
इस घटना से लोग भी काफ़ी नाराज़ हैं. जिसे लेकर शाम से ही Twitter पर #JusticeforArunValmiki Trend कर रहा है.
Arun Valmiki's death in police custody shows that you cannot expect justice from the police, administration. Now justice can be achieved only by removing BJP, so first defeat BJP.#JusticeforArunValmiki
— Soniya Ambedkar (@SoniyaRNC) October 20, 2021
हाथरस की दलित बेटी और अब आगरा का दलित बेटा।
आइए यूपी,दलित होने का ताप महसूस करिए।
दो पाटों के बीच में बैठा #अरुण_वाल्मीकि कभी जिंदा था।#JusticeforArunValmiki pic.twitter.com/u0LtvkuWk7
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 20, 2021
Speak loudly- #JusticeforArunValmiki
— Meena Kotwal (@KotwalMeena) October 20, 2021
Police or predators?
A SC youth was killed in custody by UP policemen in Agra. First the cops got ₹25 lakh stolen under their protection and then beat up a sweeper to death to hide their crime. Arrest the police predators. #JusticeforArunValmiki
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) October 20, 2021
आगरा पुलिस कस्टडी में दलित युवक अरुण कुमार वाल्मीकि की मौत की घटना बेहद निंदनीय है। सीएम @myogiadityanath जी, से मैं इस घटना की उच्चस्तरीय जांच, पुलिस वालों पर कार्रवाई, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करता हूं। #JusticeforArunValmiki
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) October 20, 2021
Topics Covered: arun valmiki arun valmiki agra agra arun valmiki arun valmiki case arun valmiki news arun valmiki kand arun valmiki video kumar arun valmiki arun valmiki death arun valmiki ka news death of arun valmiki arun kumar valmiki arun valmiki news agra arun valmiki agra news justice for arun valmiki arun valmiki death in agra arun valmiki news in hindi arun valmiki agra news today arun balmiki ki hatya arun valmiki death case agra today akhilesh yadav Arun Valmiki died Arun Valmiki killed in UP police custody maalkhaana up police Uttar pradesh police Who was Arun Valmiki yogi government
Read Also | विकी कौशल और शुजित सरकार की यह फिल्म समझाएगी सरदार उधम सिंह का महत्व