Amazon Ad Girl: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॅन के नए एड (Amazon New Ad) में तीन दोस्त दिखाए गए हैं, लेकिन तीनों में सबसे ज़्यादा गूगल पर सर्च (Google search) की जा रही ये लड़की (Amazon Ad Girl) कौन है.
हाल ही में अमेज़ॅन (Amazon) ने अपने नए फ़ीचर ‘अमेज़न पे’ (Amazon Pay) की शुरुआत की. अमेज़ॅन पे एक प्रकार का डिजिटल पेमेंट एप (Digital Payment App) है जिसका उपयोग कर ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping), मोबाइल रीचार्ज (Mobile Recharge) और मनी ट्रांसफर (Money Transfer) जैसी सुविधाओं के लिए किया जाता है. इस नई सुविधा पर अमेज़न कई लुभावने ऑफर (Offer) और कैश बैक रिवॉर्ड (Cashback Rewards) भी देता है.

अपनी इस नई सुविधा को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए, अमेज़ॅन ने नए एड बनाए. इस नई एड की कास्ट को लेकर गूगल पर काफ़ी सर्च की जा रही है. वजह है एड (Ad) में दिखाई दे रही एक क्यूट सी लड़की (Girl). विज्ञापन में तीन दोस्तों को दिखाया गया है. वीडियो जारी होने के बाद, कई लोग आश्चर्यचकित हो गए कि विज्ञापन में कलाकार कौन हैं. “अमेज़न पे विज्ञापन में लड़की कौन है” (Who is the girl in Amazon pay ad) की तलाश सर्च इंजन गूगल (Google) में काफ़ी बढ़ गयी. लोग जानने के लिए उत्सुक हो उठे कि आख़िर ये नयी लड़की कौन है.
Amazon Ad Girl 2020/ Amazon ad cast
आख़िर ये लड़की कौन है? अगर आप सोच रहे हैं कि अमेजन पे ऐड (Amazon Pay Ad) में लड़की कौन है. तो बता दें, ये नई लड़की बरखा सिंह (Barkha Singh) है.
Barkha Singh
28 वर्षीय, बरखा सिंह (Barkha singh Age 28 Years) एक प्रमुख यूट्यूबर (Youtuber Barkha Singh) हैं. फ़िल्टरकॉपी (FilterCopy) नमक वीडियो में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं. बरखा सिर्फ़ यूट्यूब पर ही प्रसिद्ध नही हैं, बल्कि उन्हें अपना असमान (Apna Asmaan), मुझसे दोस्ती करोगे (Mujhse Dosti Karoge), परिणीता (Parineeta) और समय (Samay: When Time Strikes) जैसी फिल्मों में दिखाई देने के लिए भी जाना जाता है.
वह बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी, जिसकी शुरुआत उन्होने महज़ 14 साल की उम्र में की. बरखा ने कैडबरी (Cadbury), कोका-कोला (Coca Cola) और क्लिनिक प्लस (Clinic Plus) जैसे कई टीवी विज्ञापनों (TV Ads) में अभिनय किया. बरखा ने ऑनलाइन गेमिंग शो की भी मेजबानी भी की है.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर भी ये काफ़ी एक्टिव रहतीं है. और इनकी अच्छी ख़ासी फ़ैन-फॉलोइंग है.
Read Also | Kuwait’s ruling Emir Sabah Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah dies at 91
Barkha Singh Instagram: इन्स्टाग्राम पर बरखा के करीब 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Barkha Singh YouTube: यूट्यूब पर 204 K सबस्क्राइबर्स हैं.
Barkha Singh Twitter: ट्विटर पर 10.4K फॉलोअर्स हैं.
Barkha Singh Facebook: तो वहीं बरखा के फ़ैसबुक पेज पर 46K फॉलोअर्स हैं.
Amazon Pay Ad cast: Barkha Singh, Rajat Barmecha and Riddhi Sen.