Air India Plane Crash: केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना मे पायलट, को-पायलट समेत 15 अन्य की मौत हो गई और कई यात्रि घायल है. हादसा रात तकरीबन रात 8.15 बजे हुआ.
विमान दुबई से आ रहा था. विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 191 लोग सवार थे. एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने ट्वीट कर हादसे पर पछतावा ज़ाहिर किया है और इससे जुड़ी जानकारी साझा करने का आश्वासन दिया है.
We regret that there has been an incident regarding our aircraft VT GHK, OPERATING IX 1344 DXB CCJ. We will update as we get the details.
— Air India Express (@FlyWithIX) August 7, 2020
इस घटना की पुष्टि करते हुए, पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने ट्वीट किया कि 177 यात्रियों को ले जा रहे विमान का अगला हिस्सा विभाजित हो गया और सभी यात्रियों को निकाल लिया गया. डीजीसीए के सूत्रों ने कहा, “विमान रनवे पर फिसलने के कारण एक घाटी में गिर गया और विमान के दो टुकड़े हो गए.