Acting Ka Bhoot Trailer Released, Kunal Srivastava spills beans about the film: कॉमेडी फिल्म के प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। काफी सालों बाद एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘ऐक्टिंग का भूत’ (Acting Ka Bhoot) की। 14 जुलाई को रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर को ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। लखनऊ (Lucknow) शहर कि पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म को बनाने में यूँ तो पूरी टीम ने योगदान दिया है। लेकिन को- प्रोडूसर कुणाल श्रीवास्तव (Kunal Srivastava) ने अपने शहर को परदे पर बखूबी उतारने की कोशिश की है। कुणाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है, उनकी मेहनत रंग लाएगी।
Acting Ka Bhoot फैमिली फिल्म है: Kunal Srivastava
कुणाल श्रीवास्तव (Kunal Srivastava) ने बताया कि “फिल्म एक्टिंग का भूत (Acting Ka Bhoot) पूरी तरह से फैमिली कॉमेडी फिल्म है। इसमें लखनऊ (Lucknow) के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है। जोकि ऐक्टर बनने की चाहत रखता है। वो लड़का ऐक्टर बनने की चाहत लेकर मुंबई आता है और उसके साथ कई मज़ेदार घटनाएं घटती हैं। इन घटनाओं पर दर्शकों को हंसी ज़रूर आएगी”।

Acting Ka Bhoot फिल्म का ट्रेलर:
Lucknow में टैलेंट की कमी नहीं: Kunal Srivastava
कुणाल (Kunal Srivastava) ने ये भी बताया कि फिल्म ऐक्टिंग का भूत (Acting Ka Bhoot) में लखनऊ (Lucknow) शहर के काफी कलाकार दिखेंगे। उन्होंने कहा- “फिल्म के लिए लखनऊ (Lucknow) शहर को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं हैं। चूंकि मैं भी इसी शहर से ताल्लुक रखता हूं। इसलिए मुझे पता हैं यहां काफी टैलेंटेड लोग हैं जिन्हें सही मंच नहीं मिल पाता। उम्मीद है इस फिल्म से उनको काफी मदद मिलेगी। साथ ही लखनऊ (Lucknow) शहर लोकेशन के मामले में भी सबसे आगे है। इसके अलावा प्रशासन भी फिल्म शूटिंग में काफी मदद करता है। जिससे फिल्म निर्माण में बहुत राहत मिलती है।”
हंसी के ठहाकों से भरपूर फिल्म ‘Acting Ka Bhoot’ 25 अगस्त को सिनेमा घरों मे दस्तक देगी।
Acting Ka Bhoot फिल्म की कास्ट:
अहम शर्मा- अक्की
रजनी कटियार- गीतू
सानंद वर्मा- पंकज
लिलीपुट- कबीर राणा
ये भी पढ़ें: आखिर कहाँ चूक गए Akhilesh Yadav ?