Acting Ka Bhoot Movie
Acting Ka Bhoot Movie

Acting Ka Bhoot Movie: आने वाली इस 25 अगस्त को जाने माने सह निर्माता पंकज श्रीवास्तव (Pankaj Srivastava) की फिल्म “एक्टिंग का भूत” पूरे देश के सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने जा रही है.

फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ (Lucknow) में हुई है और ज्यादातर स्थानीय कलाकारों का इसमें विशेष योगदान रहा है. हाल ही में एक्टिंग का भूत (Acting Ka Bhoot movie) की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फिल्म से जुड़े कई किस्से और बातें साझा की.

Acting Ka Bhoot Movie to release on Aug 25

फिल्म एक्टिंग का भूत (Acting Ka Bhoot movie) के सह निर्माता पंकज श्रीवास्तव (Pankaj Srivastava) लखनऊ (Lucknow) शहर से ताल्लुक रखते हैं. शहर में बढ़ रही फिल्मों की शूटिंग के सवाल पर पंकज ने कहा- “आजकल कोई भी फिल्म बिना लखनऊ के पूरी हो ही नहीं सकती है.

खुद लखनऊ के बहुत से ऐसे किस्से है जिन पर फिल्म बननी बाकी है. यहां पर फिल्म शूटिंग बढ़ने की वजह है यहां की बेहतरीन लोकेशन, यहां का कल्चर साथ ही यहां के कलाकार और सरकार का पूर्ण समर्थन.

वहीं बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों के क्रेज़ में हो रही कमी के सवाल पर पंकज ने कहा- “आपकी कहानी में दम है तो लोग फिल्म जरूर देखने आएंगे.

आजकल लोग अच्छा कंटेंट (Content) देखना चाहते है. अब वो ज़माना नहीं रहा की फिल्म (Film) किसी बड़े स्टार या बड़ी अदाकारा के नाम पर चल जाती थी.

अब फिल्म में लोग अच्छा कंटेंट देखते आते है .साथ ही दर्शक रियलस्टिक सिनेमा पसंद करते हैं. वो ऐसी फ़िल्में देखना चाहते है जिसमे उनके आस -पास की कहानी हो ताकि वो उससे जुड़ाव महसूस कर सकें.

इसका जीता-जागता सबूत ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं. जहाँ पर नए कलाकारों को अपना टैलेंट दिखाने का मंच मिल रहा है.

Acting Ka Bhoot Movie फैमिली कॉमेडी फिल्म की कमी पूरी करेगी: पंकज श्रीवास्तव 

पंकज ने पत्रकारों के और भी कई सवालों के जवाब दिए. जब उनसे एक पत्रकार ने पुछा कि जब आज के समय में बड़े स्टार अपनी फिल्म (Film) थिएटर में रिलीज़ करने से बचते हैं. ऐसे में उन्होंने ये रिस्क क्यों लिया? इसका उन्होंने काफी शानदार जवाब दिया.

पंकज ने कहा- “देखिए ! सबसे ज़रूरी होता है मज़बूत कंटेंट (Content), जो की हमारे पास है. काफी समय से बॉलीवुड (Bollywood) में कोई फैमिली कॉमेडी फिल्म (Film) नहीं आई है. ये कमी आपके लिए हमारी फिल्म एक्टिंग का भूत (Acting Ka Bhoot movie) जरूर पूरा करेगी”.

उन्होंने बताया कि इस फिल्म (Acting Ka Bhoot Movie) में कुछ सीन ऐसे हैं, जो ऑडियंस को कभी हँसाएंगे तो कभी भावुक भी करेंगे. साथ एक अच्छा सन्देश भी देंगे की कैसे लखनऊ (Lucknow) का युवा जब मुंबई में एक्टिंग का सपना लेकर जाता है, तो उसे किन-किन तकलीफों का सामना करना पड़ता है.

Acting Ka Bhoot फिल्म के सह निर्माता और फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे है मशहूर एक्टर Lilliput
Acting Ka Bhoot फिल्म के सह निर्माता और फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे है मशहूर एक्टर Lilliput

पंकज श्रीवास्तव ने कहा, “लखनऊ (Lucknow) है मिनी बॉलीवुड (Bollywood)”

लखनऊ (Lucknow) से ताल्लुक रखने वाले पंकज (Pankaj) ने कई वर्षो से फिल्मों में सक्रिय भूमिका निभाई है. उनका मानना है कि लखनऊ के लोगो में फिल्मों (Film) को लेकर जुनून और रुझान है.

उन्होंने कहा- “यहां पर आपको ऐसे कलाकारों मिल जाएंगे कि, अगर उनका मौका मिले तो वो एक्टिंग की दुनिया में बहुत कुछ कर सकते है.

इसीलिए मैंने सोचा क्यों ना, एक्टिंग का भूत (Acting Ka Bhoot movie) में यहां के लोगों को एक मौका देकर उनका साथ दिया जाए.

पंकज ने ये भी बताया कि वो लखनऊ में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है. जिसमे वो यहां के कलाकारों को वरीयता देंगे.

लखनऊ (Lucknow) को उन्होंने मिनी बॉलीवुड (Mini Bollywood) का नाम देते हुआ कहा कि, आने वाले टाइम में लखनऊ में वो तमाम सारी चीज़ें  मौजूद रहेंगी जिसके लिए मुंबई जाना पड़ता है.

Acting Ka Bhoot Movie Trailer

(Acting Ka Bhoot Movie) की कास्ट (Cast)

पंकज श्रीवास्तव जी ने बताया की इस फिल्म में मुख्य भूमिका अहम शर्मा (Aham Sharma) रजनी कटियार (Rajni Katiyar) और अन्य कलाकारों ने बखूबी निभाई है. अन्य किरदारों में जाने-माने कलाकार लिलीपुट (Lilliput), जयशंकर त्रिपाठी Jayshankar Tripathi), सानंद वर्मा (Saanand Verma), अनिल रस्तोगी (Anil Rastogi) जी, जब्बार अकरम (Jabbar Akram), नवल शुक्ला (Naval Shukla) जी, मुश्ताक खान (Mushtaq Khan), इश्तियाक ख़ान (Ishtiyak Khan) और मनोज बख़्शी (Manoj Bakshi) ने भी अपनी छाप छोड़ी है.


ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के Ticket बुक करने के लिए यहाँ करना होगा रजिस्टर: जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग 

Acting Ka Bhoot (2023) Movie Synopsis

एक्टिंग का भूत एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की क्राइम कॉमेडी फिल्म है जो 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कलाकार समूह

शशांक कुमार निर्देशक हैं, अभिषेक शशि कुमार लेखक हैं, मनोज नारायण चौधरी निर्माता हैं और कुणाल एक्टिंग का भूत के सह-निर्माता हैं।

साधु बैजनाथ और नैना राय फिल्म संपादक हैं, भरणी कन्नन कोरियोग्राफर हैं, और काशी कश्यप एक्टिंग का भूत के संगीत निर्देशक हैं।

चल चित्र कथा

फिल्म में अक्की (अहम शर्मा) की कहानी दिखाई गई है, जो सोचता है कि वह एक मशहूर अभिनेता बन सकता है। अंत में, वह अभिनेता बनने में असफल हो जाता है, लेकिन वह अपने अभिनय से शहर के लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू कर देता है।

Acting Ka Bhoot Movie Songs (2023)

 

Acting Ka Bhoot IMDB Rating 

फिल्म एक्टिंग का भूत (Acting Ka Bhoot Movie) की शूटिंग लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में की गई थी। इस फिल्म में निर्देशक शशांक कुमार ने लखनऊ के ऐतिहासिक और आधुनिक लखनऊ की सभी लोकेशंस को बखूबी फिल्माया है। लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म अतीत के लखनऊ की नवाबी तहजीब और वर्तमान लखनऊ के बीच एक आदर्श संतुलन बनाती है। फिल्म में मुख्य नायिका की भूमिका निभाने वाली रजनी कटियार लखनऊ की बेटी हैं।

Hire Acting Crew for your Movie, Serial.

+ posts