AAP सांसद Sanjay Singh को Money Laundering केस में मिली बेल: 6 महीने पहले ED ने किया था गिरफ्तार

AAP सांसद Sanjay Singh को Money Laundering केस में मिली बेल: 6 महीने पहले ED ने किया था गिरफ्तार
AAP सांसद Sanjay Singh को Money Laundering केस में मिली बेल: 6 महीने पहले ED ने किया था गिरफ्तार

SANJAY SINGH GRANTED BAIL 6 MONTHS AFTER BEING ARRESTED BY ED: लंबे वक्त के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक राहत भरी खबर आई है। मंगलवार दोपहर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य सभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को जमानत दे दी है। आपको बता दें, संजय सिंह को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ये ज़मानत मिली है। उन्हें पिछले साल 4 अकतूबर को ED ने हिरासत में लिया था। 

क्या संजय सिंह (Sanjay Singh) को और दिन जेल में रखा जाना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट (Supreme Court) ने टिप्पड़ी करते हुए कहा कि गवाहों के सामने उनके बयान हुए। 6 महीने तक वो जेल में रहे। कोर्ट की सुनवाई के दौरान बेंच ने ED से पूछा कि, क्या अब भी संजय सिंह को जेल में रखे जाने की ज़रूरत है? जिसके जवाब में ED ने कहा कि उसे आप नेता को ज़मानत दिए जाने से कोई ऐतराज़ नहीं है। 

ये तस्वीर 4 अकतूबर 2023 की है जब संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया था
ये तस्वीर 4 अकतूबर 2023 की है जब संजय सिंह को Money Laundering मामले में ED ने गिरफ्तार किया था

राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं संजय सिंह:

जस्टिस संजीव खन्ना, दीपांकर दत्त और पीबी वराले की बेंच ने ये भी साफ किया की संजय सिंह ज़मानत के दौरान राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि उन्हें केस से जुड़ा कोई भी पब्लिक स्टेटमेंट देने की मनाही रहेगी। 

क्या है आरोप?

शराब नीति केस से जुड़ी ED ने अपनी चार्ज शीट में राज्य सभा सांसद संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने की बात कही है। 4 अकतूबर को ED उनके घर पहुंची थी जहा तकरीबन 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।    


ये भी पढ़ें: Allu Arjun की Pushpa 2 Teaser पर आई बड़ी अपडेट: 2 अप्रैल को होने जा रहा बड़ा और तगड़ा अनाउंसमेंट

faraz
Faraaz
Journalism Student | iamfhkhan@gmail.com | + posts

Faraaz is pursuing PG Diploma in TV Journalism from Jamia Millia Islamia, New Delhi.